Jio MAMI 2015 17वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के जश्न को मुंबई में महबूब स्टूडियो में सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी
मानी हस्तियों समेत कई दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की.
इंडस्ट्री के जाने माने नाम राजकुमार हिरानी और अभीजात जोशी के स्पेशल सैशन का भी आयोजन का हिस्सा रहे.
सिनेमा के इस सेलिब्रेशन को मूवी मेला का नाम दिया गया. इस मौके पर अनिल कपूर और श्रीदेवी ने फिल्म Mr. India की याद दिलाई. इस मौके पर
Mr. India की स्टार कास्ट नजर आई.
बोनी कपूर ने भी फिल्म Mr. India से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया उन्होंने बताया कि इस फिल्म का गाना 'काटे नहीं कटते दिन यह रात' गाने
की शूटिंग के समय श्री देवी को तेज बुखार था लेकिन फिर भी श्रीदेवी यह गाना शूट किया और आजतक यह गाना लोगों के जेहन में रहता है.
सिनेमा के इस जश्न में शरीक होने फैशन दीवा सोनम कपूर लाल रंग की जंपसूट ड्रेस में नजर आईं.
फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर भी 17वें फिल्म फेस्टिवल में पहुंची.
वरुण धवन ने बॉलीवुड में अपने अबतक के एक्सपीरियंस को अनुपमा चोपड़ा और राजीव मसंद संग शेयर किया.
इस समारोह में पीले रंग के सूट में नजर आई दीपिका ने बॉलीवुड में अपनी 8 साल की जर्नी को बखूबी बयां किया.
सिनेमा की यह सेलिब्रेशन प्रितम की शानदार आवाज के साथ संपन्न हुई.
अपनी बेबाकी के लिए अकसर सुर्खियों में रहने वाले स्टार ऋषि कपूर ने भी अपनी पत्नी नीतू संग शिरकत की.
राजीव मसंद संग चिट चैट करते हुए चिंटू (ऋषि कपूर).