जॉन अब्राहम मंगलवार को गार्नियर मेन के अभियान 'पॉवरलाइट ए विलेज' को लॉन्च किया.
इस मौके पर मौके पर जॉन ने कहा, "मैं अल्मारी में से ज्यादतर कपड़े दान करने वाला हूं, क्योंकि हमें सिर्फ दो जोड़ी जीन्स और चार टी-शर्ट की जरूरत होती है
जॉन अब्राहम धर्मार्थ कार्यो के लिए अपने कुछ कपड़े दान करेंगे और कुछ की नीलामी करेंगे.
उन्होंने कहा, 'दान करना बहुत अच्छी बात है. मैं चाहूंगा कि किसी दिन मैं जरूरतमंद लोगों को रुपये दान कर सकूं.
जॉन की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'आई, मी और मैं' बहुत ज्यादा सफल नहीं रही.
इस मौके पर जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के बारे में भी बताया.
जल्द ही उनकी फिल्म ' शूटआउट एट वडाला' सिनेमाघरों में आने वाली है.