scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वेलकम बैक में जॉन-संभावना का आइटम नंबर | आइटम गर्ल

वेलकम बैक में जॉन-संभावना का आइटम नंबर  | आइटम गर्ल
  • 1/4
आइटम गर्ल संभावना सेठ ने बॉलीवुड में अपनी ताजा दस्तक दे दी है. वे अनीस बज्मी की वेलकम बैक फिल्म में आइटम सांग कर रही हैं. इस सांग में जॉन अब्राहम उनके साथ नजर आएंगे. इस गाने में म्युजिक अनु मलिक का है और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की.
वेलकम बैक में जॉन-संभावना का आइटम नंबर  | आइटम गर्ल
  • 2/4
इस आइटम सांग को लेकर संभावना कहती हैं, 'यह गाना हैः मैं बबली हुई तू बंटी हुआ, बंद कमरे में ट्वेंटी ट्वेंटी हुआ.
वेलकम बैक में जॉन-संभावना का आइटम नंबर  | आइटम गर्ल
  • 3/4
संभावना का कहना है, 'गणेश आचार्य के साथ काम करने की मुझे बेहद खुशी है. मैं उनके साथ काम करना चाहती थी और जिला गाजियाबाद के लिए मुझे चुना भी गया लेकिन डेट्स की वजह से मैं नहीं कर सकी. लेकिन इस बार जब मुझे बुलाया गया तो मैं स्टुडियो जाकर उनसे मिली. सेट पर पहुंचने पर मुझे फिल्म, उसे बनाने वालों और जॉन के बारे में पता चला. उन्होंने मेरा एक स्टेप देखा और मुझे गाने के लिए फाइनल कर लिया.'
Advertisement
वेलकम बैक में जॉन-संभावना का आइटम नंबर  | आइटम गर्ल
  • 4/4
शुरू में यह गीत हुमा कुरैशी के लिए लिखा गया था और संभावना को यह बात बाद में पता चली. संभावना अभी तक भोजपुरी फिल्मों में 150 आइटम सांग कर चुकी हैं. उन्हें अपने डांस के हुनर के लिए जाना जाता है. वे कहती हैं, 'डांस मेरे लिए किसी नेमत से कम नहीं. मैं अपने काम और कला की पूजा करती हूं.'
Advertisement
Advertisement