scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 1/10
23 साल के कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर पहली बार भारत आ रहे हैं. 10 मई को उनका मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट है. इसके लिए बीबर की टीम ने प्रोग्राम के स्पॉन्सर्स के सामने एक लंबी डिमांड लिस्ट रखी है. इसमें कई दिलचस्प चीजें शामिल हैं.
कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 2/10
बीबर की टीम के मुताबिक उनके लिए दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएं. उनकी पूरी टीम 13 कमरों में रहेगी. बीबर के लिए रॉल्स रॉयस कार और काफिले के लिए 10 सेडान कारें, 2 वॉल्वो बसें हों.

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 3/10
बीबर ने 24 घंटे जेड प्लस सिक्योरिटी टीम की डिमांड की है. उनके पास 8 प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड भी साथ में रहेंगे. बीबर के लिए कनाडा से सोफा आएगा.
Advertisement
कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 4/10
बीबर ने स्पॉन्सर्स से कहा है कि वह किसी को ऑटोग्राफ नहीं देंगे. बीबर के साथ उनके परिवार और टीम के करीब 120 लोग भारत आएंगे.  कॉन्सर्ट के लिए होटल से स्टेडियम तक बीबर सड़क के रास्ते नहीं, हेलिकॉप्टर से जाएंगे.

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 5/10
उनके होटल को उनके प्राइवेट विला के तौर पर बनाना होगा. सुईट्स को फिर से डिजाइन किया जाएगा. उसमें मुगल पेंटिंग्स और कश्मीरी बेडशीट होंगी. बीबर के कमरे के पर्दे सफेद और बैंगनी रंग के होने चाहिए.

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 6/10
बीबर को योग और मसाज काफी पसंद है, इसके लिए उन्हें एक खास भारतीय योग बॉक्स दिया जाएगा. जिसमें जैसमीन, मोगरा, चमेली, गुलाब आदि फूलों का तेल होगा. केरल से आयुर्वेदिक मसाजर भी आएंगे.

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 7/10
बीबर के खाने में पांच तरह की डिश शामिल होगी. उनके कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का रस रखा जाए.

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 8/10
यहीं नहीं कांच के फ्रिज में नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पॉउडर, ऑर्गेनिक शहद व केले और हर्बल चाय आदि रखने हैं. उनके आसपास लिली के फूल न हों. उन्हें सफेद रंग खासा पसंद हैं वह ड्रेसिंग रूम में 12 सफेद रूमाल और टावल चाहते हैं.

कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 9/10
बीबर अपने साथ 10 कंटेनर सामान लेकर आएंगे. जिसमें उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, वॉर्डरोब और टेबल-टेनिस की टेबल जैसा सामान शामिल होगा.

Advertisement
कनाडा का सोफा, 10 सेडान कार, ऐसी हैं जस्टिन बीबर की DEMANDS
  • 10/10
बीबर के कंसर्ट के टिकट 4 से 65 हजार रुपए तक हैं. भारत आने से पहले वह दुबई में शो करेंगे. इसके बाद वह 9 मई को मुंबई पहुंचेंगे. 
 
Advertisement
Advertisement