10 मई को मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट शानदार रहा. उन्होंने करीब 90 मिनट तक परफॉर्म किया और अपने हिट गाने एक के बाद एक दर्शकों को सुनाए.
अब जब भारतीय दर्शकों के सामने जस्टिन बीबर परफॉर्म कर रहे थे तो इस रंग में रंगना लाजमी ही था. तभी तो स्टेज पर डांस करते जस्टिन अचानक इतने जोश में आ गए कि उन्हाेंने स्टेज पर उनके साथ परफॉर्म कर रहे एक डांसर को कंधों पर ही उठा लिया. यही नहीं, एक गाने के दौरान जस्टिन बीबर हाथ में तिरंगा लेकर भी स्टेज पर कुछ देर के लिए रहे. आगे देखें ये PHOTOS :