scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर

BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 1/8
कॉमनर्स बनकर बिग बॉस के घर में शामिल हुईं ज्योति एलिमिनेट हो चुकी हैं. रविवार के एपिसोड में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. शो में उनके और विकास गुप्ता के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. ज्योति के जाने पर विकास फूट-फूटकर रोए. उन्होंने ज्योति को करियर में सेटल कराने का भरोसा दिया.

BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 2/8

ज्योति को सबसे कम वोट मिले. जिसके बाद उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा. वह शो को जीतना चाहती थीं. इसलिए जब सलमान ने उन्हें जाने को कहा तो वो निराश हो गईं.
BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 3/8
विकास ने ज्योति को बिल्कुल ना रोने को कहा. उन्होंने ज्योति को भरोसा दिलाते हुए कहा, तुम रोना मत. बाहर जाने पर मैं तुम्हारे लिए हमेशा रहूंगा. मैं कभी किसी को ये नहीं कहता हूं. तुम जो चाहती हो वह सब कुछ होगा.
Advertisement
BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 4/8
विकास ने आगे कहा, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. शो खत्म होने के बाद हम दोनों मिलेंगे. तुम बहुत अच्छी लड़की हो.
BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 5/8
घर से बाहर जाते हुए ज्योति ने कहा कि मैं बिल्कुल बदतमीज नहीं हूं. जिसपर विकास संग बाकी घरवालों ने कहा कि हां तुम बदतमीज नहीं हो.
BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 6/8
ज्योति के घर से बाहर जाने के बाद विकास फूट-फूटकर रोए. उन्होंने लव और प्रियांक से कहा, ज्योति बहुत अच्छी लड़की थी. जब मैं घर में अकेला पड़ गया था तब उसने बिना किसी मतलब के मेरा ध्यान रखा और मुझे सपोर्ट किया.
BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 7/8

वहीं घर से बाहर आने के बाद ज्योति ने विकास को सबसे जेनुइन घरवाला बताया. उन्होंने कहा, शिल्पा विकास के साथ बहुत गलत बातें करती हैं. इस वजह से वे प्रवोक हो जाते हैं. वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं.
BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर
  • 8/8
ज्योति ने एक इंटरव्यू में सपना चौधरी को सबसे चालू सदस्य बताया. कहा कि वह जैसी दिखती हैं, वैसी हैं नहीं.
Advertisement
Advertisement