scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...

तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 1/9
रजनीकांत, एक ऐसा नाम जिसे आप महज कलाकार या अभिनेता मानकर आगे नहीं बढ़ सकते. वो बॉस हैं, सुपरस्टार हैं, यहां तक कि भगवान सरीखे हैं. उनसे जुड़ी हर बात बाहर आती है और फैल जाती है. लेकिन कुछ बातें हैं, जो कम ही लोग जानते हैं... 
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 2/9
रजनीकांत का जन्म बंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ और नाम मिला शिवाजी राय गायकवाड़. वो तमिल फिल्मों के महानायक हैं, लेकिन खुद तमिल नहीं हैं. वो मराठी हैं, लेकिन आज तक उन्होंने एक भी मराठी फिल्म में काम नहीं किया.
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 3/9
रजनीकांत आज भले फिल्मों के सबसे बड़े सितारे हों, लेकिन उन्होंने भी अपने हिस्से का संघर्ष बखूबी किया है. वो फिल्मों की दुनिया में उतरने से पहले कुली, बढ़ई और कंडक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. फिर ऐसी कामयाबी मिली कि दुनिया पीछे रह गई.
Advertisement
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 4/9
स्कूली बच्चों को फिल्में कम देखने और ज्यादा पढ़ाई करने की हिदायत दी जाती है, लेकिन रजनीकांत इस मामले में भी कुछ अलग हैं. CBSE के पाठ्यक्रम में जगह बनाने वाले वो इकलौते भारतीय अभिनेता हैं. इस अध्याय में कंडक्टर से लेकर स्टार बनने का उनका सफर बताया गया है.
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 5/9
ना केवल आम लोग, बल्कि फिल्मी दुनिया के दूसरे सितारे भी रजनीकांत के दीवाने हैं. लेकिन जब बात रजनीकांत के पसंदीदा सितारे की आती है, तो सबसे पहले कमल हासन का नाम आता हैं. दोनों एक-दूसरे के प्रशंसक है और साथ ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है.
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 6/9
वो दुनिया के शायद इकलौते स्टार हैं, जिसमें फिल्म क्रेडिट में उनके नाम के साथ ही सुपरस्टार लगाया जाता है. फिल्म क्रेडिट में उनका नाम रजनीकांत नहीं, 'सुपरस्टार रजनीकांत' होता है. इसके अलावा फिल्म में उनका किरदार कभी मरता नहीं. क्योंकि ऐसा होने पर फिल्म पिटने का खतरा होता है.
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 7/9
अगर फिल्म के करोड़ों कमाने पर रजनीकांत की कमाई बढ़ जाती है और वो जैकी चैन के बाद एशिया के सबसे महंगे सितारे हैं, तो फिल्म के नुकसान उठाने पर वो नुकसान बांटना भी जानते हैं. वो सिर्फ फिल्मी नायक नहीं, असल जीवन में भी ऐसे ही हैं.
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 8/9
यूं तो रजनीकांत ने दुनिया का दिल जीत रखा है, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उनसे अब तक रूठा हुआ है, जो उन्हें कभी नहीं मिला. पद्म भूषण समेत कई पुरस्कार उनकी झोली में हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं. लेकिन पुरस्कार की रजनीकांत को जरूरत भी क्या है.
तमिल के मराठी सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं...
  • 9/9
रजनीकांत के नाम एक और खास रिकॉर्ड है. वो इकलौते भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने सिनेमाई जगत की अलग-अलग टेक्नोलॉजी में काम किया है. वो ब्लैक एंड व्हाइट, कलर, 3डी और यहां तक कि मोशन पिक्चर का भी हिस्सा रह चुके हैं. हैं ना गजब का हीरो...माइंड इट!

Source: News Flicks

Advertisement
Advertisement
Advertisement