scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान के इस डायरेक्टर से पूछा गया- खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है

सलमान के इस डायरेक्टर से पूछा गया- खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है
  • 1/5
सलमान खान के फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक कबीर खान हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ नजर आए. बता दें कि कबीर खान की वाइफ टीवी एंकर मिनी माथुर हैं और इस कपल के दो बच्चे हैं- विवान और सायरा.



सलमान के इस डायरेक्टर से पूछा गया- खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है
  • 2/5
वैसे कबीर और मिनी माथुर की लव लाइफ के किस्से मशहूर रहे हैं. बताया जाता है कि म‍िनी के पापा चाहते थे कि वह अपनी कम्यूनिटी के लड़के से शादी करें. लेकिन मिनी ने कई लड़कों को देखने के बाद कबीर को अपने जीवनसाथी के तौर पर चुना.
सलमान के इस डायरेक्टर से पूछा गया- खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है
  • 3/5
वहीं कबीर खान और मिनी माथुर की शादी के बाद एक वाकया हुआ था जिसका जिक्र ये दोनों आज भी करते हैं. दरअसल, शादी के बाद मिनी मलयेश‍िया में एक प्रोग्राम की शूट‍िंग कर रही थीं. कबीर भी वहां जाने चाहते थे.
Advertisement
सलमान के इस डायरेक्टर से पूछा गया- खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है
  • 4/5
इसके लिए कबीर जब पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्हें एक अजीब सवाल का सामना करना पड़ा. दरअसल, कबीर से पासपोर्ट ऑफिस में पूछा गया था कि उनका सरनेम खान है जबकि उनकी वाइफ का माथुर. आखि‍र कोई खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है.
सलमान के इस डायरेक्टर से पूछा गया- खान कैसे माथुर से शादी कर सकता है
  • 5/5
इस बारे में कबीर आज भी कहते हैं कि वह यह देखकर हैरान थे कि इतना आगे बढ़ने के बावजूद आज भी लोग ऐसी बातों पर ध्यान देते हैं. खैर जो भी हो, अच्छी बात ये है कि इनसे जीतकर ये कपल खुश है और ये तस्वीरें भी यही बयां कर रही हैं.
Pics: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement