scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट

'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 1/8
देवताओं की कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों के साथ भारत में माइथोलॉजिकल शोज हमेशा ही दर्शकों को भाये हैं. ऐसी ही एक कहानी 'कहत हनुमान जय श्रीराम' में दर्शाई जा रही है. सच्ची भक्ति की दिलचस्प कहानी दिखाता टीवी शो 'कहत हनुमान जय श्रीराम' में भगवान हनुमान के कई अनसुने पहलुओं के बारे में बताया गया है. साथ ही उनके जीवन के मकसद को भी इस कहानी में दर्शाया गया है.
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 2/8
पूरी तरह से तैयार और सेट पर अपने अंजनी माता वाले लुक में लौटने को लेकर उत्साहित स्नेहा वाघ कहती हैं, "मैं सेट पर वापस आकर बहुत ही खुश हूं. इस लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताने का मौका दिया, लेकिन हर दिन सेट पर ना जाने की हड़बड़ी, अपने डायलॉग ना बोल पाना और अपना सबसे अच्छा प्रयास न कर पाना भी उतना ही निराश कर रहा था."
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 3/8
स्नेहा वाघ ने कहा, "गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ, शूटिंग के पहले दिन की शुरूआत हुई. हमने सबसे पहले आरती की. इतने लंबे समय के बाद सबको देखकर बहुत अच्छा लग रहा था."
Advertisement
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 4/8
उन्होंने बताया, "जैसे ही मैं सेट पर पहुंची, सबसे पहले हमारा टेम्परेचर मापा गया और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जांच की गई. सेट पर थोड़े ही लोग थे और हर कोने पर कई सारी सैनेटाइजर की बोतल और स्प्रे रखे हुए थे."
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 5/8
"मैंने भी अपना फेस शील्ड पहन रखा था और कैमरा ऑन होने पर ही मैं उसे उतार रही थी. हमारे लिए शूटिंग का यह बिलकुल ही नया तरीका है, लेकिन हम सब वापस आकर बहुत खुश हैं."
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 6/8
'कहत हनुमान जय श्रीराम' में केसरी की भूमिका निभा रहे, जितेन लालवानी ने बताया, "लॉकडाउन के दौरान शिव पुराण पढ़ने से अपने किरदार को थोड़ा और बेहतर करने में मदद मिली. सेट पर लौटकर मैं बहुत खुश था और इस बात की बहुत खुशी हो रही थी कि मुझे जो करना सबसे ज्यादा पसंद है, वो मैं कर रहा था, यानी शूटिंग!"
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 7/8
उन्होंने बताया, "सेट पर हमारे लिए हर जगह सैनिटेशन और बॉडी टेम्परेचर मापने की सुविधा थी और सेट पर कई सारे सैनेटाइजर रखे गए थे. सेट पर सभी ने प्रोटेक्टिव मास्क, हैंड ग्लव्स और फेस शील्ड पहन रखा था."
'कहत हनुमान जय श्रीराम' का शूट शुरू, मास्क पहने, सैनिटाइजर के साथ दिखी कास्ट
  • 8/8
"हम सभी ने एक छोटी सी आरती कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत की. वहां सबसे दोबारा मिलने का एक अलग तरह का माहौल और उत्साह था. मुझे अपने शो के नए रोचक एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार है."
Advertisement
Advertisement