इंडिया इंटरनेशनल ज्यूलरी वीक 2013 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने रैंप पर वॉक की.
इंडिया इंटरनेशनल ज्यूलरी वीक 2013 में नेहा धूपिया ने गीतांजलि ज्यूल की तरफ से रैंप पर चार चांद लगाए.
नेहा धूपिया लाल और गोल्डन बेस लहंगा पहनकर किसी खूबसूरत फूल की तरह लग रही थीं.
लाल और गोल्डन बेस लहंगा तो नेहा धूपिया पर खूब फबा ही, इस पर ज्यूलरी ने भी चार चांद लगा दिए. उनका बन जूड़ा भी लिबास के लिहाज से बढि़या था.
चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान लिए रैंप पर वॉक करतीं नेहा धूपिया.
अभिनेता राणा दग्गुबाती, जिन्होंने बॉलीवुड में बिपाशा बसु के साथ 'दम मारो दम' में काम करके डेब्यू किया था, रैंप पर वॉक करते हुए.
तेलुगु अभिनेता राणा दग्गुबाती ने डिजाइनर मोनी अग्रवाल के लिए रैंप वॉक की.
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने डिजाइनर मोनी अग्रवाल के लिए रैंप पर जलवा बिखेरा.
काजल अग्रवाल हाल ही में बॉलीवुड मूवी 'स्पेशल 26' में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. ब्लैक गाउन और चंकी नेक पीस में वे बेहद आकर्षक लगीं.
अभिनेत्री और मॉडल तापसी पन्नू ने भी रैंप पर जलवा दिखाया. उन्होंने भी डिजाइनर मोनी अग्रवाल के लिए वॉक की.
तापसी पन्नू हाल ही में बॉलीवुड की रिमेक मूवी 'चश्मे बद्दूर' में नजर आई थीं. उनकी खूबसूरत हंसी ने मानो महफिल लूट ली.
तापसी पन्नू, राणा दग्गुबाती और काजल अग्रवाल एक साथ रैंप पर.
बिग बॉस फेम पूजा मिसरा (Pooja Missra) ने भी रैंप पर जलवा दिखाया. पूजा ने निधि और करण गरोडिया के ज्यूल ट्रेंड्स के लिए वॉक की.
निधि और करण गरोडिया के ज्यूल ट्रेंड्स के लिए रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भी रैंप पर जलवा दिखाया. पिंक कलर उन पर खूब जमा.
रितुपर्णा सेनगुप्ता रैंप पर चलते हुए.
पूजा मिसरा नीले रंग की ड्रेस में काफी आकर्षक नजर आईं. रैंप पर हाथ जोड़कर नमस्कार की मुद्रा में पूजा.
इंडिया इंटरनेशनल ज्यूलरी वीक 2013 में सभी सितारे, डिजाइनर और मॉडल एक साथ दिखे.
ज्यूल ट्रेंड्स के लिए दूल्हा दुल्हन बनकर रैंप पर उतरे मॉडल.