देवदास फिल्मकारों का पसंदीदा चरित्र है. प्रथमेश बरुआ, बिमल रॉय, संजय
लीला भंसाली, इकबाल कश्मीरी और अनुराग कश्यप के बाद अब सुधीर मिश्रा देवदास पर फिल्म बनाने
जा रहे हैं. इस फिल्म में राहुल भट्ट देवदास की भूमिका निभाएंगे, जबकि
काजल अग्रवाल पारो बनेंगी. वहीं, चंद्रमुखी के रोल के लिए ऋचा चड्ढा को चुना
गया है. यहां देखिए बंगाली कथाकार शरत चंद्र चट्टोपध्याय के उपन्यास
देवदास पर आधारित 'देवदास' की हिस्ट्रीशीट.
केएल सहगल और जमुना बरुआ के अभिनय से सजी पहली देवदास आई 1935 में, जिसे निर्देशित किया था प्रथमेश बरुआ ने. देवदास की भूमिका में थे सहगल और पारो की भूमिका निभाई जमुना ने. जबकि टी. आर. राजकुमारी को चंद्रमुखी का रोल मिला.
1955 में बिमल रॉय ने अपने देवदास को परदे पर उतारा, दिलीप कुमार, सचरिता सेन और वैजयंती माला की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर मानी जाती है. दिलीप कुमार ने देवदास की भूमिका को पर्दे पर जीवंत कर दिया.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में देवदास की भूमिका को शाहरुख खान ने पर्दे पर जिया. भंसाली की देवदास अपने भव्य रूप में सामने आई. माधुरी दीक्षित (चंद्रमुखी) और पारो बनी ऐश्वर्या राय की अदाकारी और नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया.
देवदास के पुरातन रंगरूप को मॉडर्न और बिंदास टच दिया अनुराग कश्यप ने. अभय देओल, माही गिल और कल्कि कोचलिन ने पारो और चंद्रमुखी की भूमिकाओं को आधुनिक रूप में जिया. इस फिल्म ने अनुराग को एक अलग पहचान दी.
बंटवारे के बाद भले ही सरहद नाम की लकीरें खींच गई हो, लेकिन पाकिस्तान के कलाकारों ने भी शरतचंद्र के उपन्यास पर आधारित देवदास को पूरे हक से फिल्माया. इकबाल कश्मीरी के निर्देशन में देवदास बने नदीम शाह, जबकि पारो की भूमिका जारा शेख ने निभाई. चंद्रमुखी की भूमिका मीरा को मिली.