ये है काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा कृष. कभी खुशी कभी गम में काजोल और शाहरुख के प्यारे से बेटे का रोल करने वाला कृष अब बड़ा हो गया है. इनका असली नाम है जिब्रान खान. पिछले काफी दिनों से ये अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.
इस स्ट्रगल का नतीजा ये हुआ है कि इन्हें धर्मा प्रोडक्शन की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में ब्रेक मिल गया है. हालांकि ये ब्रेक बतौर एक्टर नहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर मिला है.
अभी जिब्रान की उम्र सिर्फ 22 साल है. कभी खुशी कभी गम के समय से ही करण उनके मेंटर बने हुए हैं. जिब्रान ने अपनी डेब्यू की इच्छा जब करण के सामने जाहिर की, तो उन्होंने उनसे कहा कि अभी वह डेब्यू करने के लिए काफी छोटे हैं, इसलिए उन्हें परदे के पीछे ही रहना चाहिए.
वैसे बता दें कि जिब्रान अपने डेब्यू को लेकर पिछले काफी समय से तैयारी कर हैं. वह घुड़सवारी सीख चुके हैं. मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले चुके हैं. उन्होंने शामक डावर के डांस इंस्टीट्यूट से डांस भी सीखा है.
इतना ही नहीं जिब्रान शामक डावर के डांस इंस्टीट्यूट में बतौर ट्रेनर काम भी कर चुके हैं.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं.
अब वह ब्रह्मास्त्र में बतौर चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम करेंगे. ये फिल्म 2019 में रिलीज होनी है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.
जहां तक जिब्रान का सवाल है, तो ये बात भी कम लोग जानते हैं कि वह बी.आर.
चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान के बेटे
हैं.
अब देखना ये होगा कि उन्हें बतौर एक्टर अपना पहला बॉलीवुड ब्रेक कब मिलता है.