अमीष त्रिपाठी की पुस्तक 'द ओथ ऑफ द वायुपुत्र' के विमोचन के मौके पर पहुंचे काजोल और शेखर कपूर.
फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी भारत के पहले साहित्यिक पॉप स्टार हैं.
इस मौके पर मौजूद काजोल ने कहा कि त्रिपाठी का लेखन इतना सरल है कि उनकी नौ साल की बेटी भी आसानी से समझ सकती है.
शेखर कपूर ने कहा कि मैं यहां गाड़ी चलाकर आया और सोचने लगा कि शायद मैं गलत पेशे में हूं. शायद मुझे बैठकर किताब लिखनी चाहिए.
कपूर ने कहा कि त्रिपाठी को देखकर लगता है कि वह गलत पेशे में हैं.
शेखर कपूर ने कहा कि मैं यहां गाड़ी चलाकर आया और सोचने लगा कि शायद मैं गलत पेशे में हूं. शायद मुझे बैठकर किताब लिखनी चाहिए.
फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी भारत के पहले साहित्यिक पॉप स्टार हैं.
इस मौके पर मौजूद काजोल ने कहा कि त्रिपाठी का लेखन इतना सरल है कि उनकी नौ साल की बेटी भी आसानी से समझ सकती है.
फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी भारत के पहले साहित्यिक पॉप स्टार हैं.
इस मौके पर मौजूद काजोल ने कहा कि त्रिपाठी का लेखन इतना सरल है कि उनकी नौ साल की बेटी भी आसानी से समझ सकती है.
अमीष त्रिपाठी की पुस्तक 'द ओथ ऑफ द वायुपुत्र' के विमोचन के मौके पर पहुंचे काजोल और शेखर कपूर.
फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी भारत के पहले साहित्यिक पॉप स्टार हैं.
त्रिपाठी ने शिव पर तीन खण्डों में तीन किताबें लिखी हैं और उनकी पहली किताब ‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ पर फिल्म बन रही है.
अमीष त्रिपाठी की पुस्तक 'द ओथ ऑफ द वायुपुत्र' के विमोचन के मौके पर पहुंचे काजोल और शेखर कपूर.
इस मौके पर मौजूद काजोल ने कहा कि त्रिपाठी का लेखन इतना सरल है कि उनकी नौ साल की बेटी भी आसानी से समझ सकती है.
काजोल इस मौके पर शेखर कपूर के साथ काफी मस्ती करते भी नजर आईं.
इस मौके पर काजोल ने पत्रकारों के सवालों का बड़ा ही बेहतरीन तरीके से जवाब दिया.
इस मौके पर मौजूद काजोल ने कहा कि त्रिपाठी का लेखन इतना सरल है कि उनकी नौ साल की बेटी भी आसानी से समझ सकती है.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते अमीष त्रिपाठी.
इस मौके पर मौजूद काजोल ने कहा कि त्रिपाठी का लेखन इतना सरल है कि उनकी नौ साल की बेटी भी आसानी से समझ सकती है.