मुंबई में हास्य नाटक 'ट्रिवियल डिजास्टर्स' को लॉन्च किया गया. इस मौके पर नाटक के सभी कलाकार और निर्देशक मौजूद थे.
इस नाटक में कल्कि कोचलिन ने पांच अलग-अलग किरदार निभाए हैं. इस नाटक के लिए दोनों बालाओं ने मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग ली है.
सफेद पार्दर्शी कुर्ता और पैंट में जहां कल्कि सिंपल मगर स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक में रिचा क्यूट लग रही थीं.
रिचा और कल्कि के अलावा साइरस साहूकार भी नाटक में किरदार निभा रहे हैं.
इनके अलावा पूरब कोहली का भी अहम रोल है. हालांकि नाटक के प्रेस कॉन्फ्रेंस
के दौरान पूरब नदारद रहे.
नाटक 'ट्रिवियल डिजास्टर्स' को अतुल कुमार ने डायरेक्ट किया है.