scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 1/8
कल्क‍ि केकला जल्द ही मां बनने वाली हैं.  हाल ही में एक फोटोशूट में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इस फोटोशूट में प्रेग्नेंट कल्क‍ि अपने बेबी बंप और चेहरे पर नेचुरल ग्लो के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.



PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 2/8
दरअसल यह फोटोशूट Grazia मैगजीन के कवर फोटो के लिए हुआ था. फोटोशूट में कल्क‍ि ने पेस्टल कलर की लाइट शेड आउटफिट कैरी किए हैं. एक डायमंड लॉकेट और साथ ही लाइट मेकअप में उनका लुक और निखर रहा है.


PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 3/8
उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'Grazia कवर दिसंबर. सुंदरता को रीडिफाइन करते हुए और बदलाव को एक्सेप्ट करते हुए'.



Advertisement
PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 5/8
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने इस प्रेग्नेंसी फेज के एक्सपीरियंस साझा किए थे. उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि बच्चे 27वें हफ्ते से ही सुनना शुरू कर देते हैं, इसलिए अभी से इस तरह के अच्छे प्रभाव बच्चे पर हो तो अच्छा होगा. मुझे हर ट्राइमेस्टर में नए चैलेंज स्टेप आई स्टेप हल करने होंगे'.

PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 6/8
'शुक्र है मेरे पास बहुत अच्छी मिडवाइफ हैं जो मुझे मेरे लेबर के लिए तैयार कर रही हैं. वो मुझे ब्रेस्टफीडिंग कराना और हर वो चीजें जो बच्चे के लिए पहले महीने में जरूरी है, वो सीखा रही हैं'.

PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 7/8
बता दें कल्क‍ि और उनके पार्टनर गाई हर्शबर्ग बेसब्री से अपने पहले बच्चे का इंजतार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कुछ महीनों पहले अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.

PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
  • 8/8
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में कल्क‍ि की डिलीवरी होगी. कल्क‍ि गोवा में वाटर बर्थ‍िंग तरीके से डिलीवरी करना चाहती हैं.


फोटोज- इंस्टाग्राम


Advertisement
Advertisement