13 अगस्त को काम्या पंजाबी का जन्मदिन था. इस खास मौके पर उनके पति शलभ दांग ने उन्हें स्पेशल सरप्राइज दिया. एक्ट्रेस और उनके पति ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
काम्या के पति ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्पेशल केक बनवाया. इस केक का एक्ट्रेस के शो शक्ति से कनेक्शन है.
इस केस में काम्या के प्रीतो कैरेक्टर को कस्टमाइज किया गया है. तीन मंजिला केक में काम्या की तस्वीरों का एक रील भी है. ये केक देख काम्या की खुशी का ठिकाना नहीं है.
काम्या ने केक और बर्थडे की बाकी तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- हाहाहा.. ऐसे केक के बारे में कौन सोच सकता है, सिर्फ मेरे पति के अलावा.
''मुझे शानदार सरप्राइज देने के लिए शुक्रिया. तुम्हें पता है ना कि मैं
तुमसे प्यार करती हूं. और हां प्रीतो मेरा फेवरेट कैरेक्टर भी है.''
काम्या के पति ने भी तस्वीरें शेयर कर लिखा- आज पहला बर्थडे है काम्या का बतौर मिसेज काम्या शलभ दांग. तो कुछ खास तो करना था.
''इसलिए हमने काम्या का क्वारनटीन बर्थडे फिल्मी स्टाइल में उसकी 20 साल की एक्टिंग जर्नी को याद करते हुए सेलिब्रेट किया. प्रीतो मेरी फेवरेट है. उम्मीद है मेरे प्यार को ये पसंद आया.''
काम्या ने बर्थडे पर 2 केक काटे थे. काम्या के पति ने उन्हें बिंदास वाइफ का टैग दिया है. शादी के बाद काम्या का पहला जन्मदिन खास बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
इस तस्वीर में काम्या अपने पति के साथ फोटो पोज देती नजर आ रही हैं. काम्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हैं.