scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 1/10
काम्या पंजाबी और शलभ दांग ने 10 फरवरी को सात फेरे ले लिए. दोनों की शादी किसी ग्रैंड वेडिंग से कम नहीं थी. दुल्हन बनी काम्या लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 2/10
काम्या का ब्राइडल लुक देखते ही बन रहा था. डिजाइनर लहंगे से लेकर हेवी ज्वैलरी और मेकअप में काम्या बेहद खूबसूरत नजर आईं.

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 3/10
मांग टीका और नथनी पहने काम्या परफेक्ट इंडियन ब्राइड लग रही थीं.

Advertisement
मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 4/10
वहीं शलभ भी क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी, सिर पर पगड़ी और सेहरा में जंच रहे थे.

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 5/10
शादी से पहले काम्या की सगाई, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आईं थी. इनमें काम्या सभी रस्म-रिवाज को पूरी तरह एंजॉय करती दिखीं.

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 6/10
काम्या और शलभ की इंगेजमेंट सेरेमनी गुरुद्वारे में हुई थी. सेरेमनी की फोटोज काफी वायरल हुई थी.  

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 7/10
काम्या ने अपना बैचलरेट पार्टी भी जमकर एंजॉय किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटोज शेयर की थी. उनके पति की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 8/10
काम्या और शलभ पिछले एक साल से रिलेशनश‍िप में हैं. मजेदार बात यह है कि पिछले साल 10 फरवरी के दिन ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 

मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 9/10
एक साल बाद 10 फरवरी को दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है.

Advertisement
मेहंदी से 7 फेरों तक, देखें बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या का वेडिंग एलबम
  • 10/10
बता दें काम्या पंजाबी की यह दूसरी शादी है. उन्होंने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. लेकिन काम्या और बंटी साल 2013 में अलग हो गए थे.


फोटोज: theglamweddingofficial instagram
Advertisement
Advertisement