कंगना रनौत, एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही सबसे पहली चीज जो दिमाग में जो आती है वो है बेबाकी. कंगना की बेबाकी के किस्से काफी मशहूर हैं. वो किसी से भी पंगा लेने से डरती नहीं हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लेवल पर हो या प्रोफेशनल. कंगना रनौत ने अपने रिलेशनशिप में भी काफी पंगे लिए हैं. आइए उन सब पर एक नजर डालते हैं.
कंगना जिस वक्त वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही
थीं, उसी दौरान आदित्य पंचोली के साथ उनके रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा चल
रही थी. लेकिन फिर उनके रिश्ते बेहद बिगड़ गए.
कंगना ने आदित्य पर
हिंसा और हाउस अरेस्ट का आरोप लगाया था. कंगना ने इस मामले में कहा था, वो
एक बेहद मुश्किल समय था. मुझे फिजिकली अब्यूज किया गया था. वो मेरी बाप की
उम्र का था और जब मैं 17 साल की थी तो मुझे उसने जोर से सिर पर मारा था.
बता दें कि कंगना ने आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.
इसके
बाद कंगना शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा
में रही थीं. दोनों ने साल 2009 में आई फिल्म राज में भी साथ काम किया था.
ब्रेकअप
के बाद एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए थे. अध्ययन और उनकी फैमिली ने कंगना पर
ब्लैक मैजिक के आरोप भी लगा दिए थे. सुमन ने इस मामले में कहा था- मैं
अपने रिलेशनशिप के चलते इमोशनल स्तर पर काफी परेशान था. कंगना को पता है कि
कैसे किसी शख्स का इस्तेमाल करके उसे फेंकना होता है.
ऋतिक रोशन
संग कंगना का रिलेशनशिप तो काफी सुर्खियों में रहा था. फिल्म कृष-3 में
दोनों साथ नजर आए थे. लेकिन दोनों के रिश्ते बिगड़ गए.
कंगना और ऋतिक रोशन के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. इसके बाद दोनों रियल लाइफ और रील दोनों में साथ नहीं आए.
ऋतिक
और कंगना का विवाद सार्वजनिक तौर पर सामने तब आया, जब कंगना ने ऋतिक का
अपना सिली एक्स कह दिया. कंगना फिल्म आशिकी-3 कर रही थीं. लेकिन खबर आई कि
ऋतिक ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए निर्माताओं से कहकर उन्हें फिल्म
से निकलवा दिया है.
जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने
ऋतिक को अपना सिली एक्स कहकर संबोधित किया. इसके बाद ऋतिक ने इस पर आपत्ति
ली और दोनों का विवाद बढ़ता ही चला गया.