scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कंगना रनोट के शादीशुदा मर्दों से रह चुके हैं संबंध...

कंगना रनोट के शादीशुदा मर्दों से रह चुके हैं संबंध...
  • 1/5
कंगना रनोत अपने करियर को लेकर वो कितना सीरियस हैं इस पर शक नहीं किया जा सकता. लेकिन प्यार के मामले में वह अनलकी ही रही हैं. जहां भी अब तक उन्होंने दिल लगाया, हमेशा दर्द ही पाया है.
रितिक रोशन और कंगना के बीच आई कड़वाहट तो किसी से भी छिपी नहीं है. कभी दोनों ने बहुत राज एक दूसरे को बताए थे तो अब उन्हीं को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने की नौबत पर आ चुके हैं.
कंगना रनोट के शादीशुदा मर्दों से रह चुके हैं संबंध...
  • 2/5
कंगना और आदित्य का नाम भी साथ जोड़ा गया. आदित्य उनसे 23 साल बड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स तो इस बात की ओर भी इशारा करती हैं कि आदित्य और कंगना लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं.
कंगना रनोट के शादीशुदा मर्दों से रह चुके हैं संबंध...
  • 3/5
कंगना और ब्रिटिश डॉक्टर निकोलस लाफर्टी का अफेयर खूब चर्चा में रहा. लाफर्टी कई बार मुंबई आए और उन्हें कंगना के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया. लेकिन कंगना का दिल यहां भी टूटा.
Advertisement
कंगना रनोट के शादीशुदा मर्दों से रह चुके हैं संबंध...
  • 4/5
कंगना और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के प्यार की चर्चा भी खूब रही. ये दोनों  2009 में आई फिल्म 'राज' से करीब आए थे. हालांकि शेखर को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. अंत में उनके मन की हुई और कंगना को अध्ययन से दूर होना ही पड़ा.
कंगना रनोट के शादीशुदा मर्दों से रह चुके हैं संबंध...
  • 5/5
अजय देवगन से कंगना का नाम फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010) के दौरान जुड़ा. हालांकि इन दोनों के लव अफेयर की चर्चा ज्यादा नहीं रही. यह भी वैसे ही दबा रहा, जैसे रितिक के साथ कंगना का रिश्ता.
Advertisement
Advertisement