कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. कंगना अपनी फिल्मों की वजह से कम और विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. उनके बयान और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पंगे काफी मशहूर हैं. इसके अलावा वे अपने लव अफेयर्स के कारण भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं. कंगना के जन्मदिन पर आइए जानें उनके लव अफेयर्स के बारे में.
कंगना रनौत का जन्म आज ही के दिन 23 मार्च को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुआ था. पढ़ाई खत्म करने के बाद कंगना अपना करियर संवारने मुंबई चली आईं. यहां कंगना ने फिल्म गैंगस्टर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली ही फिल्म में उनके काम को काफी सराहना मिली.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कंगना अपने अफेयर्स को लेकर काफी खुले मिजाज की रही हैं. उन्होंने अपने रिलेशन्स को लेकर कभी बातें नहीं छिपाई. कंगना और आदित्य पंचोली का रिलेशन काफी चर्चित था. रिपोर्ट्स यहां तक थीं कि कंगना और आदित्य साथ रहते थे.
आदित्य के अलावा कंगना रनौत और उनके को-स्टार अध्ययन सुमन का अफेयर भी काफी पॉपुलर हुआ था. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला.
एक्टर ऋतिक रोशन के साथ भी कंगना का अफेयर काफी मशहूर हुआ था. खबर यह भी थी कि इस वजह से ऋतिक और सुजैन के रिश्ते खराब हुए थे.
कंगना और ऋतिक ने साथ में कृष 3 और काइट्स में काम किया है. कृष 3 के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हो गए थे.
कंगना रनौत ने फैशन, वो लम्हें, क्वीन, तनु वेड्स मनु, राज, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, नॉक आउट, तेज, कृष आदि कई फिल्मों में काम किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्मों में पंगा शामिल है. पंगा को क्रिटिक का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
कंगना अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Photos: Instagram