फिल्म राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूस में कंगना रनौत के को-स्टार रहे अध्ययन सुमन अपनी एक फोटो को लेकर चर्चा में हैं. फोटो के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है.
दरअसल, अध्ययन सुमन ने इंस्टाग्राम पर एक सेमी न्यू फोटो शेयर की
है. तस्वीर में उन्होंने हाथ में गिटार पकड़ी हुई है. वो गिटार बजा रहे
हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Emotionally naked.
इस
तस्वीर के चलते वो ट्रोल हो गए हैं. लोग उन्हें कपड़े पहनने की सलाह दे
रहे हैं. लोगों का कहना है कि कपड़े नहीं पहने तो ठंड लग जाएगी.
एक यूजर ने लिखा- टावल तो पहन लो कम से कम. खैर, कुछ लोगों को तस्वीर पसंद भी आ रही है.
अध्ययन
सुमन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अध्ययन ने साल 2008 में फिल्म
'हाल-ए-दिल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
इसके
बाद अध्ययन की झोली में दूसरी फिल्म 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूस' आ गई.
फिल्म में तो बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कर गई. इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल
में थीं. 'राज' के बाद भी उन्हें कई फिल्मों में देखा गया, लेकिन वो फैंस
के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाए.
इसके अलावा अध्ययन कंगना रनौत संग रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहे. साल 2010 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं.