एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि वह सिंगल हैं. शादी करना चाहती हैं, लेकिन अभी व्यस्त हैं. बहन से लड़का ढूंढने के लिए कह चुकी हैं. लेकिन उनकी बहन ने ये कहते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं, कि वे उनके लिए लड़का नहीं ढूंढ सकतीं. हालांकि ये सब कंगना ने काफी हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है. मगर एक बात है, जो वो गंभीरता से कहती नजर आईं. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में एक भी शादीशुदा मर्द को खुश नहीं देखा है. अगर किसी शादीशुदा मर्द को मेरे साथ एक मिनट का समय भी मिलता है, तो वह अपनी पत्नी की बुराई करने लगता है.
नेपोटिज्म पर कंगना और करण जौहर के बीच जो तकरार हुई थी, वो शायद कभी खत्म नहीं होगी. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में फिर कंगना ने करण पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मूवी माफिया हैं.
आदित्य पंचोली के साथ रिश्तों पर भी कंगना का कहना है कि आदित्य और वो तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. मगर आदित्य ने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाईं. वह उन्हें मारते-पीटते थे. उनसे बचने के लिए उन्हें होटल में जाकर रुकना पड़ा. लेकिन आदित्य उनके पीछे होटल भी पहुंच गए थे. ऐसे में वह अनुराग कश्यप के ऑफिस में रही थीं. उन्होंने आदित्य से परेशान होकर उनके खिलाफ एफआईआर भी की थी.
कंगना ने इस बात को मानने से इनकार नहीं किया कि वह रितिक के साथ रिलेशनशिप में थीं. मगर साल 2014 में उनके रिश्ते खत्म हो गए. वह रितिक से शादी करना चाहती थीं. मगर रितिक पीछे हट गए. फिर उन्होंने उनके ईमेल का गलत इस्तेमाल किया. यही नहीं कंगना का ये भी कहना है कि रितिक और उनके पापा राकेश रोशन को उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनकी वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
कंगना इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. मगर बॉलीवुड की तमाम खामियों पर रोशनी डालने से वो कभी नहीं चूकतीं. उनका कहना है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद चलता है. यहां चार-पांच लोगों के हाथ में पूरी इंडस्ट्री है. यहां अवॉर्ड भी खरीदे-बेचे जाते हैं. फेवेरेटिज्म चलता है. यही वजह है कि वह अवॉर्ड शोज में नहीं जातीं.