हाल ही में खबरें आईं हैं कि एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. कंगना को जल्द पास के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें वहां ICCU में रखा गया है. कंगना के सिर पर 15 टांके आए हैं. उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रखा जाएगा. बॉलीवुड सितारों के साथ शूटिंग सेट पर इस तरह के हादसे पिछले कई सालों से देखने को मिल रहे हैं. ऐसा कई कई दफा हुआ है जब हमारे स्टार्स स्टंट सीन करते हुए बड़े हादसों का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे हैं लेकिन वो कहते हैं ना कि किस्मत हर बार साथ नहीं देती...बॉलीवुड में ही ऐसे कई वाकये हो चुके हैं जिनमें सितारे शूटिंग के दौरान बड़े हादसों का शिकार होते-होते बचे.
कन्नड फिल्म 'मस्थीगुडी' की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए दो कन्नड एक्टर अनिल राघव और उदय की मौत की खबर ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को
हिला कर रख दिया था. स्टंट के दौरान प्रोडक्शन यूनिट की लापरवाही ना हुई होती तो आज ये एक्टर्स हमारे बीच होते.
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने फिल्म 'फूल और कांटे' में दो मोटरसाइकल पर स्प्लिट स्टंट करते हुए इंडस्ट्री के बेस्ट एक्शन हीरो की
लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. अजय ने कई फिल्मों में तमाम डेयरडेविल एक्ट्स किए हैं. उनकी फिल्म शिवाय में भी उन्होंने
ऐसे ही एक हैरतअंगेज स्टंट को अंजाम दिया जिसे करते हुए वह एक बड़े हादसे का शिकार होते हुए बचे. शिवाय की शूटिंग के दौरान कार की एक्शन
वाला एक सीक्वेंस था. इस सीन के लिए फिल्म की यूनिट ने बाकी ट्रैफिक को रोक हुआ था. लेकिन अचानक एक कार कहीं से बीच में आ गई और उस
कार से जा टकराई जिस पर अजय सवार थे. सूत्रों की माने तो ये काफी बड़ा एक्सीडेंट था लेकिन एक क्रू मेंबर ने तुरंत अजय देवगन को बचा लिया.
मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अदाकारा हेमा मालिनी इस साल एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो चुकी हैं. राजस्थान के दौसा रोड में उनकी मर्सिडीज
ऑल्टो कार से टकरा गई. मर्सिडीज की जोरदार टक्कर से ऑल्टो में सवार दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे. इस
एक्सीडेंट में हेमा मालिनी को भी गंभीर चोटें आईं.
जॉन अब्राहम को फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग के दौरान एक्शन करते हुए दाएं पैर में चोट आई थी. इस वजह से उनको सर्जरी करवानी पड़ी. जॉन अब्राहम ने फेसबुक पर अपने फैन्स के साथ यह तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह प्लास्टर बांधे बेड पर लेटे थे.
'दंगल' की शूटिंग के दौरान आमिर खान भी इस फिल्म के शूटिंग सेट पर चोटिल हो गए थे. वह इस फिल्म में
रेसलर का किरदार अदा कर रहे हैं और रेसलिंग के हर दांव पेंच को भी खुद अंजाम दे रहे हैं. कुश्ती के सीन्स की शूटिेंग के लिए उन्होंने बॉडी डबल की मदद लेने से मना कर दिया. इसी के चलते फिल्म में एक अहम कुश्ती के सीन को शूट करते वक्त जैसे ही दूसरे रेसलर ने उन्हें गले से पकड़र कर पटकना
चाहा तो इसी बीच उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया. इसके चलते शूटिंग को रोक दिया गया और उन्हें कुछ दिन के लिए आराम करने को कहा गया था.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लीड एक्टर रणबीर सिंह भी इस फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस शूट करने के दौरान
घायल हो गए. जयपुर में घुड़सवारी के दौरान रणवीर सिंह गिर पड़े जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था.
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का पहला गाना 'टुंग टुंग बजे' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार फायर रिंग के बीच से कूदने वाला स्टंट खुद परफॉर्म
कर रहे थे और उसी दौरान वह आग की चपेट में आ गए. हालांकि सेट पर सुरक्षा के लिए इंतजाम मौजूद थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. अक्षय
कुमार जैसे ही फायर रिंग वाले स्टंट को अंजाम दे रहे थे तभी उनके पैर में आग लग गई. मौके पर मौजूद ट्रेनर ने उन्हें संभाल लिया.
आलिया भट्ट भी चोट का शिकार हुईं. जिम के दौरान उन्हें चोट आई. आलिया ने हैदराबाद में अपने परिवार संग इस चोट के साथ ली
गई तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था.
इस साल बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शक्ति कपूर को एक चोर ने घायल कर उनके कान की बाली खींच ली. यह हादसा तब हुआ जब शक्ति कपूर
बैंकॉक से कानपुर पहुंचे. कानपुर में फैन्स की भीड़ में से किसी एक शख्स ने उनकी कान की बाली खींच ली जिसके चलते वह लहूलुहान हो गए और उन्हें
अपने कान की कॉस्मैटिक सर्जरी तक करवानी पड़ी.
फिल्म 'स्पेक्टर' की शूटिंग के दौरान जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा कर रहे डेनियल क्रेग घायल हो गए थे. वह फिल्म का एक सीन
फिल्माते हुए सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ी का पीछा कर रहे थे. इसके लिए वह सिल्वर रंग की एस्टन मार्टिन डीबी 10 चला रहे थे. जैसे ही उनकी
गाड़ी दौड़ते हुए बीच के रास्ते पर पहुंची, वह सड़क पर टकरा गई. इस सीन को फिल्म के लिए फिल्माया जा रहा था. इस तेज रफ्तार सीन के लिए गाड़ी
में दो स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया था, और उसे असल में एक स्टंटमैन चला रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में क्रेग का सिर कार के इंटीरियर
से जा टकराया. हादसे के बाद चिकित्सक को बुलाया गया. हालांकि क्रेग को आई चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी.
टीवी सीरियल 'कबूल है' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस साल इस सीरियल की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गईं. दरअसल एक सीन
की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन के हाथ से अचानक रस्सी छूट गई जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आ गई और उनका काफी खून भी बह गया, जिसके
चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
सलमान खान भी शूटिंग के दौरान खुद स्टंट को अंजाम देते हुए कई बार चोटिल हो चुके हैं. फिल्म वांटेड की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए
उनकी बाजू में गहरी चोट आई थी जिसके चलते कई दिनों तक शूटिंग को रोकना पड़ा. इसके अलावा फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के दौरान भी
सलमान के चोटिल होने की खबरें आईं थीं.
हाल ही में शाहरुख खान भी शूटिंग में एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचे. इस हादसे में शाहरुख की जान भी जा सकती थी लेकिन वह बाल बाल बच गए. दरअसल शाहरुख डायरेक्टर आनंद एल राय
की अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे. अचानक शूटिंग के दौरान सेट की छत का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गिरा, जिसमें 2 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस
हादसे के वक्त शाहरुख भी वहीं मौजूद थे लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है.