फिल्म 'तुन वेड्स मनु रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज हुआ. नाम से ही जाहिर फिल्म 'तुन वेड्स मनु' का सीक्वल है. फिल्म में एक बार फिर आर माधवन और कंगना रनोट साथ नजर आएंगे लेकिन ट्विस्ट होगा कि कंगना का डबल रोल होगा.
फिल्म के पोस्टर में एक कंगना दुल्हन के जोड़े में बैठी है तो दूसरी छोटे बाल वाली कंगना रनोट भी नजर आ रही है.
फिल्म के डायलॉग्स शानदार हैं. मुंबई के एक सिनेमा घर में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ' का ट्रेलर लॉन्च हुआ जहां पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी.
कंगना रनोट जो इन दिनों अहमदाबाद में निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' की शूटिंग कर रही है, वो खासतौर पर इस इवेंट के लिए आई थी.
फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' वही से शुरू होगी जहां पर पहली फिल्म खत्म हुई थी.
खास बात यह है कि इस फिल्म में कंगना रनोट डबल रोल में नजर आएंगी.
ऐसी भी खबरें आई थीं कि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और इमरान खान कंगना रनोट और आर माधवन को रिप्लेस करेंगे. लेकिन आनंद राय ने सभी खबरों को खारिज कर दिया.
फिल्म की शूटिंग 2012 में ही शुरू होनी थी लेकिन उस समय आनंद राय रांझणा फिल्म में व्यस्त थे और कंगना रनोट कृष-3 की शूटिंग में बिजी थीं.
दीपक डोबरियाल भी एक दिलचस्प किरदार अदा करते नजर आएंगे. वो फिर से एकबार पप्पी के रोल में दिखेंगे.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है.
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म के लिए आर माधवन को शाहिद कपूर रिप्लेस करेंगे.
आनंद एल राय के डायरेक्शन में फिल्म 22 मई 2015 को रिलीज होगी.
फिल्म के ट्रेलर और डायलॉग्स देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी इंटरटेनिंग होगी.
फिल्म में कंगना रनोट के कई अलग अलग अवतार देखने को मिलेंगे.