scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पब्ल‍िक और क्रिट‍िक्स के पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले कंगना और पंगा की टीम ने जमकर फिल्म के प्रमोशन किए. इसी सिलसिले में कंगना रनौत क्रिकेट स्पोर्ट्स स्टूडियो भी पहुंचीं.


क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 2/8
स्टूडियो में कंगना ने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खेल से जुड़ी बातों पर चर्चा की है.

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 3/8
एंडरसन संग स्टूडियो में कंगना की ये तस्वीरें चैनल ने अपने ऑफिश‍ियल अकाउंट पर शेयर की है. कंगना की टीम ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज साझा की हैं.


Advertisement
क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 4/8
इस दौरान कंगना रनौत पिंक आउटफिट में नजर आईं. उनकी टीम ने कंगना की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'पंगा प्रमोशन के लिए पिंक आउटफिट में कंगना'.   

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 5/8
बात करें कंगना की फिल्म पंगा की तो इसमें कंगना ने एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाया है. स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा में कंगना के किरदार को क्रिट‍िक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 6/8
उन्होंने प्लेयर के अलावा एक वर्क‍िंग वाइफ और एक मां का किरदार भी फिल्म में निभाया है. फिल्म में उनके अलावा जस्सी गिल उनकी पति के रोल में हैं.

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 7/8
अश्व‍िनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी पंगा को भारत में 1450 स्क्रीन्स और विदेश में 450 स्क्रीन्स मिले हैं. टोटल पंगा को 1900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

क्रिकेट स्टूडियो पहुंचीं कंगना रनौत, न्यूजीलैंड के प्लेयर संग तस्वीरें वायरल
  • 8/8
फाेटोज- team kangaa ranaut instagram/ star sports twitter/ star sports india instagram
Advertisement
Advertisement