फिल्म 'फैशन' में बेहतरीन अभिनय के लिए अवार्ड जीतने के बाद कंगना अपनी अगली फिल्म वादा रहा से दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं.
'वादा रहा' में कंगना बिल्कुल नए अंदाज में दिखीं. उनकी आने वाली कुछ फिल्में हैं 'काइट्स', 'वन्स आपॉन ए टाइम', और 'नो प्रॉब्लम'. फिल्म में बॉबी देओल ने कैंसर के डॉक्टर का किरदार निभाया है जो कभी उम्मीद नहीं छोड़ता और ना ही अपने मरीजों को छोड़ने देता है.
फिल्म में नलिनी ड्यूक को छोड़ देती है क्योंकि उसके साथ हादसा हो जाता है और गले के नीचे उसे शरीर को लकवा मार जाता है.
फिल्म में कंगना का किरदार अपने कॅरियर को को चाहने वाली लड़की नलिनी का है जो ड्यूक से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है.
कंगना की इस फिल्म की कहानी अलग तरह की है जो उम्मीदों पर आधारित है और जो ग्लैमर के बाद बॉलीवुड में दुसरे सबसे बड़ी चीज मानी जाती है.