कंगना रनौत बॉलीवुड की वो बेबाक एक्ट्रेस हैं जो कुछ कहने के लिए सामने वाले की बिल्कुल परवाह नहीं करती हैं. हाल के कुछ इंटरव्यूज में उन्होंने आदित्य पंचोली, रितिक रोशन और अध्ययन सुमन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. एक ताजा इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ खोने के लिए नहीं है. सलमान खान की सुल्तान को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी. मगर उन्होंने आरफा का किरदार करने से मना कर दिया था. कंगना के मुताबिक वो जानती थीं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. बता दें कि बाद में अनुष्का शर्मा ने आरफा का किरदार किया.
2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद सलमान की सुल्तान ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. कंगना का कहना है कि उनकी क्वीन जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. दरअसल, तीनों खान के साथ कोई फिल्म न करने की कंगना के पास एक वजह है. इसका खुलासा उन्होंने एक टीवी शो में किया था.
पिछले दिनों काफी विद करण में करण जौहर ने जब कंगना से सवाल पूछा कि अगर कभी मौका मिलेगा तो वे बॉलीवुड के किस खान के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी. जवाब में कंगना ने बेबाकी से कहा वे सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती हैं. वो ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहेंगी जिसमें उनके लिए पर्याप्त जगह ना हो. कंगना को लगता है कि इस तिगड़ी के साथ करने पर उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा.
तीनों खान के साथ काम करने पर कंगना का कहना है कि बॉलीवुड के खान के साथ काम करना मुझे कहां लेकर जाएगा? क्या यह मुझे उससे आगे लेकर जा सकता है, जहां मैं फिलहाल हूं? तीनों खान के साथ काम करना मुझे ऐसा क्या दे सकता है, जो मैं अभी तक नहीं पाई हूं.
कंगना के बोल्ड बयान के बाद खबरें आई थीं कि कंगना की बात बादशाह किंग खान तक पहुंच गई थी. जिसका खामियाजा कंगना को भुगतना पड़ा था. दरअसल, खबर थी कि भंसाली ने शाहरुख को दो फिल्मों की स्क्रिप्ट दी थी. जिसमें से एक स्क्रिप्ट में कंगना का नाम पढ़ते ही शाहरुख ने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. लिहाजा उन्होंने दूसरी स्क्रिप्ट के लिए हामी भरी.
कंगना ने बिंदास होकर एक इंटरव्यू में कहा, मैं तीनों खान के साथ फिल्म करके सिर्फ एक लेवल ऊपर जाऊंगी तो इससे क्या फायदा होगा. इससे अच्छा है कि मैं ऐसी फिल्म करूं जो मुझे अपनी ब्रांड और पहचान बनाने में मदद करें. यह बेवकूफी होगी कि मैं किसी ऐसे स्टार के पीछे चलूं, जो केवल अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने की कोशिश में हों. मैं भी पॉपुलर हूं, मैंने अपनी फैन फॉलोइंग तैयार की है. इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने का सिर्फ एक रास्ता है आगे बढ़ना और बेहतरीन प्रदर्शन करना.
एक और इंटरव्यू में बॉलीवुड की खान तिगड़ी को बायकॉट करने पर कंगना ने कहा, अब तक मुझे तीनों खानों के साथ काम करने के बहुत ऑफर आए हैं. लेकिन अपनी फिल्म के सेट पर मैं खुद हीरो हूं, तो मुझे दूसरे हीरो के साथ क्यों काम करना चाहिए? जब मैं करियर के शुरूआती दौर में थीं तब आमिर, शाहरुख और सलमान ने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था. तो क्यों मुझे अब उनके साथ काम करना चाहिए?
चर्चा तो यह भी थी कि कंगना आमिर की फिल्म दंगल में अहम रोल प्ले करेंगी और
वह आमिर की बेटी का किरदार निभा सकती हैं. हालांकि इस खबर को कंगना ने गलत
करार दिया था. कंगना के मुताबिक, 'दंगल' का ऑफर उन्हें नहीं दिया गया.
वैसे करन के शो में दिए बयान से पहले कंगना आमिर खान के साथ काम करने की
इच्छा जाहिर कर चुकी हैं.
बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार्स के साथ काम ना करने पर कंगना के ये बयान उनकी निडरता दर्शाते हैं. कंगना का यही अल्हड़ और फीयरलेस अंदाज उन्हें दूसरे एक्टर्स से अलग दिखाता है.