बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रज्जो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में कंगना कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस के सेट पर भी पहुंची.
कंगना के आने से शो में धूम मच गई.
शो में सबकी टांग खींचने वाले कृष्णा और सुदेश पर रज्जो भारी पड़ गई.
कंगना की फिल्म रज्जो 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
शो में पहुंची कंगना ने डुमके भी लगाए.
कंगना ने रज्जो फिल्म के 'जुल्मी' वाले गाने पर जम कर ठुमके लगाए.
कंगना ने कॉमेडी सर्कस में खूब मस्ती की.
शो में कृष्णा ने अपने अंदाज में कंगना को खूब परेशान करने की कोशश की.
कंगना शो में पूरी तरह से अपने रज्जो वाले किरदार में थी.
कंगना जानेमाने निर्देशक विश्वास पाटिल की फिल्म ‘रज्जो’ में एक कोठे वाली की भूमिका निभा रही हैं.
कॉमेडी सर्कस शो के दौरान भारती के साथ कंगना.
विश्वास पाटिल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रज्जो’ में कंगना के अलावा जया प्रदा, महेश मांजेरकर, पारस अरोड़ा और प्रकाश राज अहम भूमिका में है.
महिला प्रधान फिल्म 'रज्जो' मुंबई के वेश्यालय की पृष्ठभूमि वाली एक प्रेम कहानी समेटे हुए है.
इस फिल्म का गाना 'जुल्मी रे जुल्मी' इन दिनों छाया हुआ है.
फिल्म में महेश मांजरेकर किन्नर के किरदार में हैं.