बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनोट और अभिनेता आर. माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
यह रोमांटिक-हास्य फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (2011) का सीक्वल है.
फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, 'यह (लड़की का शराब पीना व लड़के पटाना) फिल्मों में एक चलन बन गया है. तनु अब बॉलीवुड में एक बेहतरीन नायिका बन गई है.'
कंगना रनोट और आर. माधवन को अपनी आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' से काफी उम्मीदें हैं.
कंगना के मुताबिक, 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' पति-पत्नी के आगे बढ़ते जीवन की कहानी है.