'रंगून' के प्रमोशन के फिल्म की स्टार-कास्ट कंगना रनोट, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जे.डब्लू, मैरियट होटल पहुंचे. तीनों स्टार्स काफी स्टनिंग लग रहे थे.
तीनों एक्टर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं.
फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं. कंगना का हंटर गर्ल लुक भी बेहद सेक्सी है.
फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, फिल्म 'रंगून' में जूलिया एक मजबूत महिला किरदार है और कहानी उसके इर्द-गिर्द ही घूमती है. इसलिए, मेरा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इस फिल्म को देखने का महत्वपूर्ण अवसर है.'
फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही शाहिद और कंगना के बीच कोल्ड-वॉर की खबरें आ रही हैं. कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि शूट के वक्त शाहिद के साथ रुम शेयर करना किसी नाइटमेयर से कम नहीं थी.
Pic Credit: Yogen Shah