सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना लगातार सवाल पर सवाल कर रही हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म, खेमेबाजी, गैंग को लेकर वे अपने अनुभव बता रही हैं साथ ही सुशांत के साथ जुड़े रहने वालों की बातें भी पब्लिक में ला रही हैं. अब उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखेंडे से बातचीत के आधार पर सुशांत को लेकर कई बातें कही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कंगना ने कहा- 'जब मैंने अंकिता से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही सुशांत को बेइज्जती झेलनी पड़ी थी और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया. अंकिता ने कुछ इस तरह इसे बयां किया था.'
कंगना ने कहा कि अंकिता ने मुझे बताया सुशांत ने बॉलीवुड में टेलीविजन से एंट्री की थी. कई ऑडिशंस, कई रिजेक्शंस के बाद. इसके बाद भी वह हमेशा जमीन से जुड़ा रहा, थोड़े ही वक्त में स्टार बन जाने के बाद भी वह नहीं बदला. हालांकि, वह इस बात को लेकर बहुत संवेदनशील रहता था कि दूसरे उसे कैसे ट्रीट करते हैं.
कंगना ने आगे कहा, 'एक बात जो अंकिता ने मुझे बताई वो ये कि सुशांत को छोटी-छोटी बातों से भी फर्क पड़ता था. जब वो नया था तो बैठकर ट्विटर पर फैंस से भी लड़ाई करता था. वह फैंस से पूछता था- तुमने मुझे ऐसा क्यों कहा? मेरे बारे में ऐसा क्यों सोचा? तुम लोग जैसे कह रहे हो मैं वैसा नहीं हूं.'
कंगना ने बताया, 'अंकिता उस वक्त उन्हें समझाती थीं कि अभी ये तो होगा ना. हर कोई आपको लेकर
एक परसेप्शन बनाता है, इसकी चिंता क्यों करते हो? पर वह ये सब सह नहीं
सका, लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं. उसने कहा कि बाद में बैड पीआर,
खेमेबाजी, पब्लिक बेइज्जती वह बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने बहुत कुछ सहा. '
कंगना ने कहा कि अंकिता ने उन्हें बताया कि सुशांत काफी हद तक मेरी तरह था. दिमागवाला, गॉसिप से दूर, काम को लेकर जुनूनी.
कंगना ने कहा, 'हम जैसे लोग जब बॉलीवुड आते हैं बाहर से तो हमें यहां से
लगाव होता है. अंकिता ने मुझे सुशांत के बारे में यही बताया. वह चाहता था
लोग उसे स्वीकार करें. अंकिता ने कहा- कंगना, सुशांत ठीक तुम्हारी तरह था.
वह दिमाग वाला था, गॉसिप नहीं करता था, किसी के काम को गलत नहीं बोलता था.
जो करता था दिल से करता था. छोटे शहरों से निकल कर आने वाली पर्सनैलिटी
उसमें थी. एक अंतर यह था कि वह चाहता था कि हर कोई उसे स्वीकार करे.'
कंगना ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा वो भी चाहती थी कि इसमें फिट हो जाएं.
कंगना ने कहा, 'मैं उस दौर से गुजर चुकी हूं जहां मैंने अपने बालों को सीधा
कराया, अपने होठों पर बोटॉक्स लगवाया, रास्कल्स जैसी फिल्में की, बिकनी
पहनी, मैं चाहती थी कि किसी भी तरह लोग मुझे स्वीकार करें. मैं इससे गुजर
चुकी हूं. मैं मैग्जीन के कवर पेज पर आना चाहती थी, मैं अवॉर्ड्स जीतना
चाहती थी. लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिल रही थी. मैं तब भी बी-ग्रेड थी और
उन्होंने मुझे स्वीकार नहीं किया.'