कुछ दिनों पहले कंगना रनोट दिल्ली में देखी गईं. दरअसल वह अपनी आने वाली फिल्म क्वीन की शूटिंग के सिलसिले में यहां आई हुई थीं.
जब कंगना अपने को-स्टार राजकुमार राव के साथ शूटिंग कर रही थी तब एक फैन ने उनकी कुछ तस्वीरें खींच कर उन्हें इंटरनेट पर डाल दिया.
शूटिंग की जगह उमड़े लोगों को देखकर कंगना ने कहा कि मैं ऐसा सोचा भी नहीं था. उत्तर भारत में लोगों के जोश और प्यार को देखकर आप चौंक सकते हैं.'
फिल्म क्वीन को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.
कंगना राणावत की फिल्म क्वीन छोटे शहर की एक मासूम लड़की की कहानी है जो अपने मंगेतर से अवॉइड कर दिये जाने पर अकेले ही अपने हनीमून पर जाने का फैसला करती है.
फिल्म का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है.
फिल्म क्वीन ने अपने ट्रेलर से लोगों में फिल्म को लेकर अच्छी खासी उत्सुकता पैदा कर दी है.
फिल्म में कगंना का नाम रानी है.
फिल्म में जानी मानी मॉडल लीजा हेडन का भी अच्छा खासा रोल है.
फिल्म की शूटिंग पेरिस और एम्सटर्डम में हुई है.
फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है.
कंगना फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.
फिल्म का एक गाना 'बदरा बहार' चर्चित भी है. कंगना ने इस गाने के दौरान अपने उन्हीं दिनों का एहसास दोबारा पाया. 'बदरा बहार' गाना अमित त्रिवेदी ने गाया है और अनविता दत्त ने लिखा है.
मनाली की रहने वाली कंगना अपने ख्वाबों को सच करने के लिए अकेली मुंबई आई थीं. उन्होंने टॉप तक पहुंचने के लिए मेहनत की और वह भी बिना किसी गॉडफादर के. अब वे बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं.
कंगना राणावत की पिछली फिल्म ‘रज्जो’ को अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अब वह एक बार फिर बॉलीवुड की ‘क्वीन’ बनने के लिए तैयार हैं.
फिल्म में रानी (कंगना का किरदार) पेरिस घूमने के लिए जाती है और अपने जीवन में पहली बार इस तरह का कदम उठाती है. नई जगह में कदम रखने पर वे एकदम नए तरह के संसार का अनुभव करती हैं. वे हर मुश्किल और समस्या से लड़ती है.
फिल्म में कंगना एक पंजाबन लड़की बनी हैं.
कंगना अब निर्देशन में भी हाथ आजमाना चाहती हैं.
'क्वीन’ के बाद कंगना की ‘रिवॉल्वर रानी’ आएगी.
कंगना को इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं.
कंगना रनोट क्वीन के साथ एक नए क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं.
कंगना ने इस फिल्म के कई डायलॉग खुद ही लिखे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल कहते हैं, 'मुझे उस समय बहुत अच्छा लगता है है जब कैरेक्टर्स को फिल्म में अपनी खुद की भाषा मिल जाती है. कंगना कैरेक्टर में पूरी तरह घुस जाएं इसलिए मैं चाहतता था कि वे कुछ स्वाभाविक लाइनें लिखें.'
कंगना बताती हैं, 'मुझे किसी ऐक्टर की तरह नहीं बल्कि उस इंसान की तरह बात करनी थी जो रोल मैं कर रही थी. फिल्म में मेरा किरदार परिवार की देख-रेख में रहने वाली एक शर्मीली और सकुचाई लड़की का है.'
फिल्म में कंगना एकदम अनूठे रोल में नजर आएंगी.
कंगना के लिए साल 2013 मिला जुला रहा. उनकी ग्रे शेड वाली मल्टी स्टारर फिल्म कृष3 को रेकॉर्डतोड़ कामयाबी मिली.
कृष3 के एक हफ्ते बाद ही रिलीज उनकी फिल्म रज्जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
28 फरवरी को कंगना और विद्या की फिल्में टकराने वाली हैं. कंगना की फिल्म 'क्वीन' और विद्या बालन की फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' प्रदर्शित होने वाली है.
क्वीन में राजकुमार यादव के अलावा विनय सिंह भी हैं.
फिल्म में कंगना के ठुमके भी खूब देखने को मिलेंगे.
‘रिवॉल्वर रानी’ के अलावा कंगना की आने वाली फिल्मों में 'उंगली' भी है.
कंगना कहती है कि रज्जो अच्छी फिल्म थी. मैं अपने काम से संतुष्ट हूं.
फिल्म में आपको छोटे कस्बों के कुछ दृश्य देखने को मिलेंगे.
लेकिन कंगना ने खुद को एक मजबूत अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर लिया.