कंगना रनोट ने फिल्म 'क्वीन' में अपनी ऐक्टिंग के लिए काफी वाहवाही बटोरी. अब दर्शकों को उनकी फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' का बेसब्री से इंतज़ार है.
फिल्म की हिरोइन कंगना रनोट और हीरो वीर दास.
फिल्म में अल्का सिंह का किरदार निभा रहीं कंगना और रोहन कपूर के रोल में वीर दास की लव स्टोरी राजनीति के बैकड्रॉप पर बनी है.
क्वीन से रिवॉल्वर रानी बनी कंगना का वाइल्ड अंदाज.
कंगना रनोट, हीरो वीर दास, एक्टर पीयूष मिश्रा, डायरेक्टर साईं कबीर और तिग्मांशु धूलिया के साथ फिल्म की टीम.
लाइम ग्रीन वन पीस ड्रेस में स्टाइल दीवा कंगना रनोट.
बॉन्ड गर्ल कंगना: बंदूक के साथ पोज देती कंगना रनोट.
प्रेस कांफ्रेंस में कंगना ने शेयर किया कि फिल्म देखने के बाद कोई भी लड़का उनसे शादी नहीं करना चाहेगा!