एक कोमल काया और दूसरा लोहे जैसै तन वाला. एक स्टाइलिश लड़की और दूसरा पंजाबी जट्ट. कुछ ऐसी ही जोड़ी आपको आइ लव न्यू ईयर में देखने को मिलेगी.
सनी देओल और कंगना रणावत की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है यह रोमांटिक कॉमेडी.
आई लव न्यू ईयर' फिल्म में सनी देओल और कंगना रनाउत मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
इस एकदम नई और ताजा जोड़ी में कंगना अपने पुराने स्टाइलिश अवतार में हैं तो सनी भी कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.
सनी को पहली बार ऐसे किरदार में आप देखेंगे जैसे में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है.
यह फिल्म एक रात यानी न्यू ईयर ईव की कहानी है. दो अनजान लोग मिलते हैं और संयोग से शुरू होता है कुछ मजेदार घटनाओं का सिलसिला.
फिल्म में सनी देओल और कंगना पहली बार एक साथ नजर आएंगे.
फिल्म के बारे में बताते हुए सनी ने कहा ये दो अंजान लोगों की कहानी है जो कहीं पर मिलते हैं और उनके बीच कुछ गलत होता है और बाद में वही गलत चीज एक बहुत ही खूबसूरत चीज में तब्दील हो जाती है.
फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव कहते हैं, यह फिल्म शेक्सपिरयन क्लासिक है जो यह सिद्ध करता है कि प्यार के मामले इत्तेफाक भगवान का बेनाम बने रहने का एक तरीका है.
कंगना टिक्कू वर्मा के रोल में हैं जो 26 साल की है और बच्चों को म्यूजिक सिखाती हैं.
अगर यह जोड़ी देखनी है तो फिर 26 अप्रैल तक इंतजार करें.
यह फिल्म एक रात यानी न्यू ईयर ईव की कहानी है. दो अनजान लोग मिलते हैं और संयोग से शुरू होता है कुछ मजेदार घटनाओं का सिलसिला.
फिल्म में सनी देओल और कंगना पहली बार एक साथ नजर आएंगे.