scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका

गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 1/8
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर 21 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कनिका कपूर ने कई फेमस सॉन्ग गाए हैं. सनी लियोनी स्टारर कनिका का सॉन्ग बेबी डॉल तो काफी चर्चा में रहा था. कनिका कपूर का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. वो कई बार विवादों में आ चुकी हैं.
गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 2/8
मार्च महीने में कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चला और उन्हें क्वारनटीन में रखा गया. इलाज के बाद जब तीन बार कोरोना निगेटिव आया तो कनिका को डिस्चार्ज कर दिया गया.
गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 3/8
लेकिन इस दौरान वो विवादों में आ गईं. उन पर लापरवाही के आरोप लगे. दरअसल, कनिका 10 मार्च को यूके से मुंबई आई थीं. तब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी.
Advertisement
गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 4/8
11 मार्च को वो अपने माता-पिता से मिलने लखनऊ आई थीं. उस समय एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की स्क्रीनिंग नहीं की गई थी. उन्होंने 14 और 15 मार्च को अपने दोस्त के साथ एक लंच भी अटेंड किया था. हालांकि, कनिका ने किसी भी पार्टी में शामिल होने या खुद पार्टी ऑर्गेनाइज करने से इंकार कर दिया था.

गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 5/8
17 और 18 मार्च को उनमें कुछ लक्षण महसूस हुए जिसके बाद 19 मार्च को उनका टेस्ट करवाया गया. और वे कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इसके बाद वो विवादों में आ गई थीं.
गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 6/8
इसके अलावा सिंगर Dr. Zeus ने कनिका कपूर पर उनका काम चुराने की कोशिश का आरोप लगाया था. हालांकि, कनिका का कहना था कि ये सब झूठ है. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.
गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 7/8
वहीं कनिका और शोभा डे के बेटे आदित्य किलाचंद की डेटिंग की खबरें भी काफी चर्चा में रही थीं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. 

कनिका अपनी शादी को लेकर भी खबरों में रही हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी. हालांकि, शादी चल नहीं पाई, कनिका ने पति से तलाक ले लिया.
गाना चुराने का आरोप, कोरोना पॉजिटिव होने पर हंगामा, जब विवादों में रहीं कनिका
  • 8/8
इसके अलावा कनिका के एक इवेंट मैनेजर के साथ चीटिंग करने की खबर भी सामने आई थी. उन्होंने इवेंट मैनेजर से इवेंट का हिस्सा बनने का वादा किया था, लेकिन आखिरी समय में कनिका वहां नहीं पहुंचीं.
Advertisement
Advertisement