बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने का जब से खुलासा हुआ है तभी से टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक पर उनके खूब चर्चे हो रहे हैं. जहां उनके साथी कलाकार चिंता जता रहे हैं वहीं जनता कनिका से नाराज है. कनिका का कोरोना विवाद शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ है और थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
लेकिन ये पहली बात नहीं है जब कनिका कपूर के नाम कोई विवाद शुरू हुआ हो. इससे पहले भी कनिका, विवादों में रह चुकी हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं:
बेबी डॉल गाने की सिंगर कनिका कपूर पर सिंगर Dr. Zeus ने उनका काम चुराने की कोशिश का आरोप लगाया था. इसपर कनिका ने Dr.Zeus को सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाने के लिए ट्रोल कर दिया था.
18 साल की उम्र में ही कनिका कपूर ने शादी कर ली थी. हालांकि ये शादी सफल नहीं रही. कनिका ने 34 की उम्र में पति से तलाक लिया और अपनी खराब शादी का खुलासा किया था.उन्होंने बताया था कि वो कैसे बिना पैसों के थीं और उनके तीनों बच्चों की जिम्मेदारी उनके सिर थी. इतना ही नहीं कनिका के बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था क्योंकि उनकी फीस नहीं भरी गई थी. तलाक के समय वकीलों से भी कनिका ने काफी परेशानियां झेली थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक कनिका, शोभा डे के बेटे आदित्य किलाचंद को डेट कर रही थीं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जो इस बात का सबूत थीं. इसे लेकर कनिका का नाम खूब सुर्खियों में रहा था.
इतना ही नहीं कनिका के एक इवेंट मैनेजर के साथ चीटिंग करने की खबर भी सामने आई थी. उन्होंने इवेंट मैनेजर से इवेंट का हिस्सा बनने का वादा किया था, लेकिन आखिरी समय में कनिका वहां नहीं पहुंची.
बता दें कि कनिका कपूर को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है और वे आइसोलेशन में हैं. विवाद की शुरुआत तब हुई जब ये बात सामने आई कि कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत वापस आई थीं लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना चेकअप नहीं करवाया और स्टाफ को चकमा देकर निकल गईं.
इसके बाद कनिका कपूर ने लखनऊ में कुछ नामी हस्तियों के साथ पार्टी की.
कनिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनसे मिलने वाले सभी लोगों की जांच
हो रही है.
Photo Source: Kanika Kapoor Official Instagram