कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात छिपाने के लिए सिंगर कनिका कपूर को लोगों के ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. सभी उनपर लापरवाही करने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन ना करने का इल्जाम लगा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कनिका को सपोर्ट मिलना शुरू हुआ है.
जहां एक तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर और एक्टर ऋषि कपूर सिंगर के समर्थन में आगे आए हैं और अपने तर्क पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है.
सोनम को तो ट्रोल्स ने आड़े हाथ लिया है और उनपर एक के बाद एक फनी मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं.
एक शख्स ने गांधी की फोटो लगाकर लिखा- मेरा दोस्त भी ऐसी ही पोस्ट करता था. उसके बाद उसे नगरपालिका वाले उठाकर ले गए.
एक शख्स ने तो सोनम कपूर के मजे लेते हुए कहा- ''प्लीज जाकर कनिका से मिलिए और मुझे उनका हाल बता दीजिए.''
एक शख्स ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर लिखा- ''इस तरह की बचकानी बातें किसी के गले नहीं उतरती.''
एक शख्स ने तस्वीर लगाई जिसमें एक शख्स दिमाग की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है- यहां पर जो दिमाग होता है, बेच आई हो क्या?
सिर्फ सोनम ही नहीं बल्कि ऋषि कपूर को भी कनिका का साथ देने के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है.
कई सारे लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि कपूर होने की वजह से ऋषि, कनिका की साइड ले रहे हैं.
बता दें कि कनिका कपूर का ट्रीटमेंट चल रहा है. इसके अलावा उनपर लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में FIR भी लिखी गई है.
फोटोज- ट्विटर, इंस्टाग्राम