scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी

कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 1/10
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात छिपाने के लिए सिंगर कनिका कपूर को लोगों के ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. सभी उनपर लापरवाही करने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन ना करने का इल्जाम लगा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कनिका को सपोर्ट मिलना शुरू हुआ है.
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 2/10
जहां एक तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर और एक्टर ऋषि कपूर सिंगर के समर्थन में आगे आए हैं और अपने तर्क पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है.

कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 3/10
सोनम को तो ट्रोल्स ने आड़े हाथ लिया है और उनपर एक के बाद एक फनी मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं. 
Advertisement
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 4/10
एक शख्स ने गांधी की फोटो लगाकर लिखा- मेरा दोस्त भी ऐसी ही पोस्ट करता था. उसके बाद उसे नगरपालिका वाले उठाकर ले गए.
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 5/10
एक शख्स ने तो सोनम कपूर के मजे लेते हुए कहा- ''प्लीज जाकर कनिका से मिलिए और मुझे उनका हाल बता दीजिए.''
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 6/10
एक शख्स ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर लिखा- ''इस तरह की बचकानी बातें किसी के गले नहीं उतरती.''
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 7/10
एक शख्स ने तस्वीर लगाई जिसमें एक शख्स दिमाग की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है- यहां पर जो दिमाग होता है, बेच आई हो क्या?
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 8/10
सिर्फ सोनम ही नहीं बल्कि ऋषि कपूर को भी कनिका का साथ देने के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है.
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 9/10
कई सारे लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि कपूर होने की वजह से ऋषि, कनिका की साइड ले रहे हैं. 
Advertisement
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
  • 10/10
बता दें कि कनिका कपूर का ट्रीटमेंट चल रहा है. इसके अलावा उनपर लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में FIR भी लिखी गई है.

फोटोज- ट्विटर, इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement