scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट

कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 1/7
सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में रहने की बड़ी वजह है कि लंदन से आने के बाद से उन्होंने लखनऊ में कई सारी पार्टियां अटेंड कीं मगर लापरवाही की वजह से उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया.

कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 2/7
बाद में पता चला की वे कोरोना पॉजिटिव हैं. कनिका इस दौरान अपने परिवार वालों से मिलीं, दोस्तों से मिलीं और कई ऐसी पार्टियों में शामिल हुईं जिसमें बड़ी नामचीन हस्तियां मौजूद थीं. इसके बाद से ही कनिका की हर तरफ आलोचना हो रही है. उनके ऊपर यूपी सरकार ने सख्ती दिखाई है.

कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 3/7
बता दें कि बेबी डॉल गाना गा कर मशहूर हुईं सिंगर कनिका बचपन से ही संगीत सीख रही हैं. उन्होंने 6 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू किया था.

Advertisement
कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 4/7
11 साल की उम्र में वे ऑल इंडिया रेडियो पर प्योर क्लासिकल गाने लग गई थीं. बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि कनिका ने अनूप जलोटा से भी संगीत की तालीम ली है.
कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 5/7
12 साल की उम्र में उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा से संगीत सीखा था. दरअसल कनिका के पापा और अनूप जलोटा लखनऊ में बचपन के दोस्त थे. संगीत में कनिका के पास मास्टर्स की डिग्री है.

कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 6/7
फिलहाल कनिका अपना इलाज करा रही हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. उधर इस बात को लेकर लोगों के बीच में काफी ज्यादा खौफ है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद कनिका जिन लोगों से मिली हैं कहीं उन्हें भी ये बीमारी ना हो. इस बात को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.
कनिका कपूर ने कभी अनूप से सीखा था संगीत, पिता के दोस्त थे भजन सम्राट
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement