हॉलीवुड कपल किम कर्दाशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट अपनी जिंदगी के मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. कान्ये अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्शन्स में खड़े हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने कुछ समय पहले अपनी पहली स्पीच दी थी. इस स्पीच के दौरान उन्होंने अपनी और किम की जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे कर डाले, जिनके चलते किम कर्दाशियां काफी परेशान हो गई थीं.
इतना ही नहीं कान्ये वेस्ट ने ट्विटर पर किम, उनकी मां क्रिस जेनर और परिवार के बारे में भी कई बातें लिखी थीं. कान्ये ने इस बात का खुलासा भी किया था वे और किम तलाक लेने के बारे में सोच रहे हैं. ऐसे में किम कर्दाशियां काफी परेशान थीं और पति से बात करना चाहती थीं. हालांकि कान्ये ने ऐसा करने से मना कर दिया.
अब इस वाकये के लगभग 5 दिनों बाद कान्ये ने ट्विटर की मदद से पत्नी किम से माफी मांग ली है. उन्होंने लिखा- 'मैं अपनी पत्नी किम से हमारे प्राइवेट मामले के बारे में पब्लिक में बात करने के लिए माफी मांगता हूं. मैंने उन्हें वैसे कवर नहीं किया जैसे उन्होंने मुझे किया. किम मैं कहना चाहता हूं कि मैं जनता हूं मैंने तुम्हारा दिल दुखाया है. प्लीज मुझे माफ कर दो. मेरा साथ हमेशा देने के लिए शुक्रिया.'
ये माफीनामा कान्ये ने किम कर्दाशियां और उनके परिवार को बातें सुनाने के 5 दिन बाद दिया है. कान्ये ने कुछ अजब ट्वीट कर किम की मां क्रिस जेनर के लिए लिखा था- क्रिस मेरे साथ खिलवाड़ मत करो, मेरे बच्चों के पास आने की इजाजत तुम्हें नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा था- 'तुम सबने मुझे ताले में बंद करने की कोशिश की थी.'
हालांकि बाद में कान्ये ने ये सभी ट्वीट डिलीट कर दिए. कान्ये ने अपनी प्रेसीडेंसी की पहली स्पीच में भी काफी विस्फोटक बातें कही थीं. उन्होंने बताया था कि किम और वे अपनी पहली बेटी नार्थ वेस्ट को अबोर्ट करने के बारे में सोच रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किम उन्हें तलाक देना चाहती हैं.
कान्ये के ट्वीट और पहली स्पीच के सामने आने के बाद किम कर्दाशियां ने उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने का फैसला किया था. किम ने सोशल मीडिया की मदद से बताया कि कान्ये बाई-पोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कान्ये एक अच्छे लेकिन उलझे हुए इंसान हैं.
किम कर्दाशियां अपने परिवार के मामलों को प्राइवेट रखने में विश्वास रखती हैं, लेकिन पति कान्ये वेस्ट का साथ देने के लिए उन्होंने इस बारे में बात की. बताया गया था कि कान्ये ने भले ही डिवोर्स के बारे में बात की हो, लेकिन किम उन्हें इस मुश्किल के समय में छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं. वे अपने पति की मदद करना चाहती हैं.
किम से जुड़े सूत्र ने ये भी बताया था कि दोनों का तलाक लेना अभी पक्का नहीं है. उसने कहा था कि किम कई बार इस बारे में बात कर चुकी हैं लेकिन वे कान्ये के ठीक होने तक ऐसा नहीं करने वाली हैं. हालांकि कान्ये वेस्ट की हालत को देखकर कहा जा रहा है कि शायद वो अचानक से तलाक की अर्जी डाल दें. किम इतने मुश्किल समय में कान्ये वेस्ट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
किम ने अपने फैन्स और फॉलोअर्स को कान्ये वेस्ट को जज ना करने और उनपर दया दिखाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि कान्ये बुरे इंसान नहीं है तो उन्हें बुरा कहना बंद करें. इस बात का ध्यान रखें कि वे बीमार हैं. किम ने कहा था- जो लोग कान्ये के करीब हैं जानते हैं कि वो जो बोलते हैं उनका मतलब वैसा नहीं होता जैसा लगता है.