scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग

कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 1/10
आज एक ऐसे सितारे का बर्थडे हैं जिसने भारत में कॉमेडी की परिभाषा ही बदल दी. पहले कॉमेडियन्स को साइड रोल में फिट किया जाता था, लेकिन इस स्टार ने ये बता दिया कि कॉमेडियन भी लीड एक्टर बनकर फिल्म कर सकता है. हम बात कर रहे हैं जान-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की.
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 2/10
कपिल शर्मा आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपिल शर्मा के आज करोड़ों फैन्स हैं. लोग उन्हें हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं. कपिल अभी तक दो बॉलीवुड फिल्मों में भी लीड एक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनके जीवन का संघर्ष भी छोटा नहीं रहा है.
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 3/10
कहते हैं ना- 'जितना संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी'. कपिल शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही है. कपिल शर्मा पंजाब के अमृतसर से हैं और वह तीन बहन-भाई हैं. कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई भी पंजाब से ही की है. वह सिंगर बनना चाहते थे.
Advertisement
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 4/10
अपने कॉलेज के दिनों में कपिल शर्मा गाया भी करते थे. एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि जब उन्होंने गाना सीखा तो उन्हें लगा कि यहां बहुत संघर्ष है. फिर वह किसी और चीज में लग गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि किस्मत उन्हें कुछ और ही बनाना चाहती है.
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 5/10
कपिल शर्मा ने परिवार के खराब आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए टेलीफोन बूथ में भी काम किया था. कपिल शर्मा के जीवन में बदलाव लेकर आया साल 2006. इसी साल कपिल ने कॉमेडी शो 'हंस दे हंसा दे' में हिस्सा लिया. अपने पहले शो के बाद भी कपिल का संघर्ष जारी रहा.
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 6/10
साल 2007 में उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के लिए चुन लिया गया. यहां भी कपिल के लिए पहुंचना इतना आसान नहीं था. कपिल ने बताया था कि पहली बार में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. फिर उन्होंने दोबारा ऑडिशन दिया था और उन्हें शो में एंट्री मिली थी. बाद में कपिल उस सीजन के विजेता बने.

कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 7/10
कपिल शर्मा ने इसके बाद कई शो किए. वह कई अवॉर्ड शोज़ में होस्ट भी बनकर आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 2010-13 के बीच कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस नाम के शो में नजर आए. कपिल लगातार इस शो के विजेता बने और अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया.
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 8/10
कपिल के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव लेकर आया साल 2013. इसी साल कपिल का अपना शो यानी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू हुआ. इस शो ने कपिल की जिंदगी ही बदलकर रख दी. लोग पहले हीरो और सुपरस्टार के फैन हुआ करते थे, लेकिन अब दौर आया कि लोग एक कॉमेडियन के फैन होने लगे थे.
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 9/10
कपिल शर्मा की हर स्टार से अच्छी बॉन्डिंग है और यहां तक कि अक्षय कुमार और सलमान खान तो कपिल को अपना छोटा भाई तक कहते हैं. अभी द कपिल शर्मा शो के जरिए वह दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.
Advertisement
कभी टेलीफोन बूथ में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग
  • 10/10
फोटो- Kapil Sharma_Official
Advertisement
Advertisement