scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल

सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 1/7
लंबे अरसे से टीवी से गायब कपलि शर्मा आखि‍रकार अपने पहले वाले अंदाज में लौट ही आए. इस साल तबीयत बिगड़ने की वजह से टीवी से ब्रेक लेने वाले जाने माने कॉमेडियन कपिल एक बार फिर दर्शकों को अपने कॉमेडी पंच से हसाते नजर आए. मौका था जी टीवी के शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प के ग्रांड फिनाले का.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 2/7
कपिल शर्मा दरअसल इस मौके पर अपनी आने वाली फि‍ल्म फिरंगी का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस मौके पर कपिल शर्मा चाहे ही पहले जैसी फुल एनर्जी में नहीं दिखे लेकिन फिर भी इस फिनाले एपिसोड में दर्शकों को अपनी हलकी फुलकी कॉमेडी से हंसाते दिखे.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 3/7
कपिल की टीवी पर वापसी को लेकर उनके फैन्स की जैसे खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. सोशल मीडिया पर जैसे ही कपिल ने सारेगामापा के सेट से तस्वीर शेयर की फैन्स उन्हें इस वापसी के बधाई के लिए बधाई देने लगे. फैन्स ने कपिल से जल्द द कपिल शर्मा शो पर वापसी करने की गुजारिश की.
Advertisement
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 4/7
रियलिटी शो लिटिल चैम्प के ग्रांड फिनाले में भारती और कपि‍ल की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. भारती कपिल के अंदाज में फिनाले में द भारती मेट शर्मा शो के जरिए कपिल से जवाब करती नजर आईं.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 5/7
कपिल ने इस मौके पर अपनी फिल्म फिरंगी को तो प्रमोट किया ही साथ ही वहां मौजूद दर्शकों से भी शरारती अंदाज में वह सवाल करते दिखे.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 6/7
 इस शो के फिनाले के मौके पर एंटरटेनमेंट उस समय दौगुना हो गया ज‍ब कंटेस्टेंट वैष्णव गिरीश ने कपिल शर्मा को गोद में उठा लिया.
सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल
  • 7/7
 सा रे गा मा पा लिटिल चैंप के ग्रांड फि‍नाले में ना सिर्फ कपिल शर्मा की कॉमेडी खास रही बल्कि इस मौके पर उनकी कथि‍त गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ की मौजूगी ने भी सबकी निगाहें खींची.

Advertisement
Advertisement