कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकी हैं. लेकिन अब कपिल शर्मा ने खुद अपनी बेटी की तस्वीरें और उनके नाम का खुलासा कर दिया है. कपिल ने मंगलवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की दो तस्वीरें शयेर कीं.
पहली तस्वीर में कपिल की बेटी सितारों वाली सुंदर की ड्रेस पहने और सिर पर कैप पहने नजर आ रही है. ये फोटो काफी क्यूट है और इस पर लोगों ने हजारों कमेंट्स किए हैं.
दूसरी तस्वीर में कपिल शर्मा और गिन्नी अपनी बेटी को खिलाते नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी उनकी गोद में है और इसने गुलाबी पोशाक पहनी हुई है.
कपिल शर्मा ने तस्वीरों के कैप्शन में बेटी के नाम का भी खुलासा किया है. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "मिलिए हमारे जिगर के टुकड़े अनायरा शर्मा" से.
तस्वीरों को महज एक घंटे में 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया है और कपिल के फैन्स ने कमेंट बॉक्स में अपने विचार रखे हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा ने पिछले दिनों 15 दिनों की छुट्टी ली थी ताकि वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ वक्त बिता सकें. इसके लिए उन्होंने कई एपिसोड्स की एडवांस में शूटिंग की थी.
(Image Source: Instagram)