scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज

कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज
  • 1/6
द कपिल शर्मा का शो के टीम के सबसे खास कलाकार नवजोत सिंह सिद्धू को शो पर अकसर कपि‍ल की छेड़खानी पर शर्माते हुए या ठहाके लगाते हुए देखा गया है. शो पर कपि‍ल संग नवजोत की ट्यूनिंग कितनी मजेदार रही है ये दर्शक भी जानते हैं लेकिन हाल ही में दोनों में अनबन होने की जो खबरें आ रहीं है उन पर विश्वास नहीं हो रहा.
कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज
  • 2/6
अ‍कसर शो पर कपिल नवजोत सिद्धू को सिद्धू पाजी कहकर बुलाते हैं और कपिल के शानदार जोक्स पर नवजोद सिंह के कमेंट छा गए गुरू से जैसे शो की रौनक और बढ़ जाती है. कपिल को अकसर सिद्धू पाजी को गेस्ट एक्ट्रेसि‍स को लेकर कई बार छेड़ते हुए भी देखा गया है.
कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज
  • 3/6
कपिल शर्मा अकसर शो पर नवजोत सिहं सिद्धू के साल 1990 में 0 रन पर आउट होने को लेकर टांग खींचते नजर आते थे. उनका बार बार इस बात को दोहराना जैसे कपिल का कॉमेडी जुमला बन गया था. लेकिन कपिल के इस अंदाज को भी नवजोत इंजॉय ही करते नजर आते थे.
Advertisement
कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज
  • 4/6
कपिल शर्मा अपने सिद्धू पाजी को बड़े भाई मानते हैं यहां तक कि एक बार कपिल ने शो पर नवजोत के बीजेपी पार्टी छोड़ने को लेकर भी टांग खींची थी. उन्होंने शो पर सिद्धू पाजी को छेड़ते हुए कहा था-'पाजी आप बताओ आपने बीजेपी क्यों छोड़ दी?मैं इसलिए पूछ रहा हूं कि क्योंकि मैं आपको अपना बड़ा भाई मानता हूं तो लोग मेरे से इसकी वजह पूछ रहे हैं.' कपिल की इस बात पर नवजोत बिलकुल खफा नहीं हुए बल्कि हैरानी से हंसने लगे कि कपिल ने शो पर ये क्या पूछ लिया.
कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज
  • 5/6
इससे पहले कभी कपिल शर्मा और नवजोत सिंह‍ सिद्धू को एक दूसरे के खिलाफ ना बोलते सुना और ना ही कभी देखा. नवजोत अकसर ना सिर्फ शो बल्कि रियल लाइफ में भी कपिल की तारीफ करते दिखे.वहीं कपिल भी चाहे वो शो हो या कोई इवेंट नवजोत सिंह के साथ विनम्रता से पेश आए. लेकिन हाल ही में दोनों में हुई अनबन अब दोनों के रिश्ते पर क्या असर डालती है ये वक्त ही बताएगा.
कपिल के जोक्स पर खूब ठहाके लगाते थे सिद्धू, अब क्यों हुए नाराज
  • 6/6
बता दें कि ये विवाद सिद्धू की कुर्सी को लेकर हुआ. मामला ये था कि सिद्धू बीमार थे. उन्हें तेज बुखार था. ऐसे में कपिल के शो की संडे के लिए शूटिंग रुक गई. इसके साथ ही उनकी कुर्सी भी सूनी हो गई. लेकिन कपिल ने सिद्धू के लौटने का इंतजार नहीं किया और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को बैठा दिया. यह बात सिद्धू को नागवार गुजरी और उन्होंने कपिल को फोन कर लताड़ दिया. कपिल ने सिद्धू को पूरी बात समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
Advertisement
Advertisement