scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्मा बोले- 2 पैग लगाकर मैंने मोदीजी पर किया था ट्वीट

कपिल शर्मा बोले- 2 पैग लगाकर मैंने मोदीजी पर किया था ट्वीट
  • 1/4
कपिल शर्मा अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में जुटे हैं. उनकी ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा अपने कॅरियर पर बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर किए अपने विवादास्पद ट्वीट पर भी बात की.
कपिल शर्मा बोले- 2 पैग लगाकर मैंने मोदीजी पर किया था ट्वीट
  • 2/4
नरेंद्र मोदी पर किए ट्वीट को लेकर कपिल ने कहा, 'जब मैंने ट्वीट किया, जब मैं दो ड्र‍िंक्स ले चुका था. इसलिए मैं उन्हें अपने पर्सनल मामले में घसीट लाया. मैं बचपन से बिल्कुल नहीं बदला हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ जब मैच जीतकर हॉस्टल लौटता था तो ड्र‍िंक करता था और सुबह सब कुछ भूल जाता था. यही हमारा तरीका रहा है. लेकिन अब मैं 36 का हूं और लगता है कि उम्र के हिसाब से व्यवहार करने की जरूरत है.
कपिल शर्मा बोले- 2 पैग लगाकर मैंने मोदीजी पर किया था ट्वीट
  • 3/4
कपिल ने कहा, 'मुझे कुछ भी करने से पहले सोचने की जरूरत है. उदाहरण के लिए जब मैं कलर्स के साथ एक बुरी मुलाकात करके लौटा, मैंने कुछ ड्र‍िंक्स ली और ट्वीट कर दिया कि हम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करेंगे. मुझे अगली सुबह पता चला कि मैंने क्या किया है. मैं गुस्से में था क्योंकि चैनल दूसरा शो कॉमेडी नाइट बचाओ लॉन्च करने वाला था. मैंने उनसे कहा कि आप दर्शकों को कंफ्यूज करेंगे. मेरा गुस्सा उचित था, लेकिन इसे जाहिर करने का तरीका गलत था.
Advertisement
कपिल शर्मा बोले- 2 पैग लगाकर मैंने मोदीजी पर किया था ट्वीट
  • 4/4
बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा था, 'मैं हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देता हूं, फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए मुझे बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी. कपिल ने ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम को निशाना बनाते हुए दूसरे ट्वीट में कहा है कि ये हैं आपके अच्छे दिन.
Advertisement
Advertisement