कपिल शर्मा की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही कपिल के फैन्स उन्हें टीवी स्क्रीन पर बेहद मिस कर रहे थे. लेकिन अब कपिल के फैन्स के लिए खुशखबरी यह है कि कपिल अब वापिस लौट आए हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा ने आने वाली फिल्म मुबारकां की स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन एपिसोड शूट किया है.
कपिल शर्मा के सेट पर अनिल कूपर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज अपनी फिल्म मुबारकां के सेट पर पहुंचे.
दरअसल ये शूट पहले प्लान किया गया था फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी सेट पर पहुंच गई थी लेकिन वहां फिर वही हुआ जैसा शाहरुख और अनुष्का के साथ हुआ. मुबारकां की स्टार कास्ट के साथ
शूट कैंसल करना पड़ा क्योंकि एक बार फिर कपिल शर्मा की तबीयत नासाज हो गई.
मुबारंका की स्टारकास्ट ने करीब 4 घंटे तक कपिल का इंतजार किया क्योंकि वह खराब तबीयत के कारण हॉस्पिटल रवाना हो गए थे.
मुबारकां के साथ शूट का वक्त शाम 5:30 बजे तय किया गया था फिल्म की पूरी स्टारकास्ट टाइम पर पहुंच गई लेकिन कपिल ने कहा कि वह कुछ ही देर में लौट रहे हैं बस चेकअप के लिए जा रहे
हैं. कपिल की तबीयत को देखते हुए स्टारकास्ट को लगा कि कुछ देर इंतजार करना चाहिए लेकिन इंतजार करते करते जब रात के 10 बज गए तब मुबारकां की स्टार कास्ट ने वहां जे जाने का मन
बना लिया. लेकिन अब हाल ही में मुबारकां का प्रमोशनल शूट हो गया, कपिल की सेट पर वापसी से उनके फैन्स में खुशी लेहर दोड़ गई.
कपिल शर्मा इस अंदाज में मुबारकां की टीम के साथ नजर आए.
हालांकि कपिल शर्मा उस रोमांच के साथ तो सेट पर नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने दर्शकों को एंटरटेल करने की पूरी कोशिश की.
कपिल शर्मा के शो पर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज शानदार दिखीं. फिल्म मुबारकां में इलियाना लीड रोल में नजर आएंगी.
मुबारकां फिल्म में अनिल कपूर पहली बार भतीजे अर्जुन कपूर संग नजर आएंगे. ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.