कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स पूरी दुनिया में हैं. कपिल कई देशों में लाइव शो कर चुके हैं. इसके अलावा उनके फैन्स इंस्टाग्राम पर भी उन्हें फॉलो करते हैं. कपिल अपने सभी अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अनायरा तस्वीर में बेहद क्यूट लग रही हैं और ये पूजा के बाद की तस्वीर है.
आज दुर्गाष्टमी के मौके पर अनायरा ने भी पूजा में हिस्सा लिया था. तस्वीर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, 'जय माता दी'
लॉकडाउन की वजह से कई सारे पुराने सुपरहिट सीरियल्स का टेलिकास्ट किया जा रहा है. ऐसे में कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड भी टीवी पर आ रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर से प्रशंसक गुत्थी और मशहूर गुलाटी को टीवी पर देख पाएंगे. फैन्स दोनों को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित भी हैं.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की अनबन के बाद से प्रशंसक कई बार दोनों कलाकारों से फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करने की दरख्वास्त कर चुके हैं.