scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 1/8
द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड सिंगर मीका और वेब सीरीज योर ऑनर के टैलेंटेड कलाकार आने वाले हैं. ये सभी मिलकर शो पर डबल धमाल करते नजर आएंगे.

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 2/8
द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड मस्ती का अनलिमिटेड धमाल होने जा रहा है. इस बार सिंगर मीका अपने खास अंदाज में कपिल के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे. ऐसे में कम्मो बुआ (भारती सिंह) की शरारतें भी दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगी.

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 3/8
इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक प्यारे 'मिट्टी माउस' बनकर इस वीकेंड अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. कृष्णा का किरदार सभी को पसंद है लेकिन इस हफ्ते वे कुछ अलग करने जा रहे हैं.

Advertisement
कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 4/8
मीका सिंह के साथ बिग बॉस 13 में नजर आईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी कपिल के शो में चार चांद लगाने आने वाली हैं. जहां शनिवार को मीका सिंह के साथ कपिल और उनके शो के कलाकार मस्ती करते नजर आएंगे. वहीं रविवार की शाम भी खास होने वाली है.

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 5/8
रविवार को कपिल शर्मा शो में सोनी लिव की नई वेब सीरीज योर ऑनर के कलाकार आएंगे. इसमें जिम्मी शेरगिल, मीता वशिष्ठ और वरुण बडोला शामिल होंगे.

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 6/8
योर ऑनर वेब सीरीज की बात करें तो ये एक जज और उसके बेटे की कहानी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे अपने बेटे को गैंगस्टर से बचाने के लिए जज अपने रिश्ते और कानून से लड़ जाता है.

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 7/8
कोरोना के इस काल में भी कपिल शर्मा अपने शो के जरिए दर्शकों को हंसाने का काम कर रहे हैं. इन नए एपिसोड्स में भी वे फैन्स से वीडियो कॉल पर बात करते और उनकी टांग खींचते नजर आएंगे.

(फोटो में वरुण बडोला)
कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती
  • 8/8
कुल मिलाकर आपके लिए एक और रोमांचक वीकेंड इंतजार कर रहा है. द कपिल शर्मा शो, शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है.

(फोटो में मीता वशिष्ठ)
Advertisement
Advertisement