scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है

लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 1/8
लॉकडाउन ने सभी को घर के अंदर कैद कर दिया है. सेलिब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं हैं. कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा भी चाहते हें कि जल्द ही ये लॉकडाउन खत्म हो और लोग अपने काम पर वापस लौटें. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस वक्त अपने घर के माहौल पर चर्चा की. उन्होंने बेटी अनायरा के बारे में भी काफी कुछ बताया.


लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 2/8
इस लॉकडाउन में कपिल घर पर अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं. वे अपनी तीन महीने की बेटी अनायरा के साथ दिनभर खेलते हैं और मस्ती करते हैं. और अब तो अनायरा भी अपने पापा को पहचानने लगी है.


लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 3/8
कपिल कहते हैं- 'आजकल सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं, खाता और सोता हूं बस. बड़ी मुश्क‍िल से रूटीन सही हुआ था. हमें टाइम पर सोते हए 10 दिन ही हुए थे फिर से रूटीन चेंज हो गया. अभी बेबी (अनायरा) भी बोर हो गई है देख देख के मुझे सारा दिन. उसको लगता है कि मैं कुछ नहीं करता.'
Advertisement
लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 4/8
उन्होंने अनायरा के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में हुए बदलाव का भी जिक्र किया. कपिल ने कहा- 'मैं 10 दिसंबर यान‍ि जिस दिन अनायरा का जन्म हुआ था, उस दिन से लॉकडाउन स्टेट में हूं. मैं हफ्ते में दो दिन शो की शूट‍िंग के लिए निकलता था बस.'
लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 5/8
उन्होंने अनायरा के बारे में बताया- 'अभी अनायरा का मेरे साथ थोड़ा ज्यादा अटैचमेंट हो गया है. पहले गिन्नी (कपिल की पत्नी) को देख कर हंसती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो मुझे पहचानने लगी है और हंसती भी है. यह एहसास बहुत अनोखा होता है.'
लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 6/8
'वो अपने नाम को पूरा जस्ट‍िफाई करती है. अनायरा जिसका मतलब है खुश‍ियां. वो मेरी मां और मुझ जैसा हंसती है. हंसते वक्त हम तीनों की आंखें बंद हो जाती है. खूबसूरत अपनी मम्मी जैसी है वो.'
लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 7/8
कपिल ने अपनी मां का भी जिक्र किया. उन्होंने हंसते हुए कहा- 'हम बहुत सारी चीजों को ग्रांटेड लेते हैं, लेकिन इस लॉकडाउन ने हमें उनकी अहमियत बता दी जो हमारे लिए दिन-रात काम करते रहते हैं. मैंने देखा कि एक उम्र के बाद अब मेरी मां भी बच्चों जैसी हरकत करने लगी हैं. पंजाब से बहुत सारी गजक आई थी जिसमें से मेरी मां ने बहुत सारी गजक एक डिब्बे में डाल कर अपने कमरे में रख लिया था.'
लॉकडाउन से परेशान हुए कपिल, कहा- बेटी भी मुझे देखकर बोर हो चुकी है
  • 8/8
कपिल ने बताया कि वे पिछले 14 साल से मुंबई में हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने कोयल की आवाज सुनी है. कपिल कहते हैं- 'ऐसा लगता है जैसे प्रकृति डिटॉक्स मोड में है. खैर, हमें नॉर्मल जिंदगी वापस चाहिए. सड़कों पर रौनक अच्छी लगती है. अभी तो पूरा शहर सूना पड़ा है.

Photos: Kapil Sharma Instagram
Advertisement
Advertisement