'कपूर एंड संस' कल यानी 18 मार्च को रिलीज हो गई है. शकुन बत्रा की इस फिल्म में सिद्धार्थ-आलिया एक बार फिर साथ काम करते नजर आ रहे हैं.
फवाद खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'खूबसूरत' से डेब्यू किया था. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फवाद फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए.
साल 2015 से फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ब्लू कलर की क्रॉप टॉप और डेनिम में 'कपूर एंड संस' की स्क्रीनिंग पर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
अपने जमाने की उमदा एक्ट्रेस आशा पारेख आसमानी रंग की साड़ी में फिल्म 'कपूर एंड संस' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं.
बॉलीवुड स्टार अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया के साथ 'कपूर एंड संस' की स्क्रीनिंग पर कुछ इस अंदाज में नजर आए. अरशद ने ट्विटर पर भी फिल्म की तरीफ भी की.
आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'कपूर एंड संस' की स्क्रीनिंग के मौके पर लाइट पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में क्यूट नजर आ रही थीं.
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी बेटी की फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखाई दीं.
शानदार एक्ट्रेस वहीदा रहमान सफेद रंग की साड़ी में फिल्म 'कपूर एंड संस' की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थीं.
'कपूर एंड संस' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सिद्धार्थ वाइट कलर शर्ट में बेहद कूल अंदाज में दिखाई दिए. इस फिल्म में आलिया, सिद्धार्थ और फवाद का लव ट्रैंगल देखने को मिलेगा.
बॉलीवुड सितारों के अलावा स्क्रीनिंग पर 'कॉकटेल' मूवी के डायरेक्टर होमी अदजानिया भी मौजूद थे. वह यहां ब्लैक टी शर्ट और हाफ पैंट में कूल लुक में नजर आ रहे थे.