scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी

बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 1/7
करण जौहर ने बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन को प्रोड्यूस किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर फिल्म के 500 करोड़ कमाने पर उनको 25 करोड़ की आमदनी होगी.
बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 2/7
वैसे लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबि‍क फिलहाल करण जौहर के पास 172 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी हैं. जिसका भारतीय करंसी में अनुमान है 1510 करोड़ रुपये.
बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 3/7
आंकड़े बताते हैं कि इस फिल्म मेकर और एंकर की संपत्त‍ि में पिछले कुछ साल में सीधे 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह कमाई करण को फिल्में बनाने, टीवी शो करने, एंडोर्समेंट और बाकी दूसरे जरियों से होती है.
Advertisement
बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 4/7
रिपोर्ट्स बताती हैं कि करण जौहर के पास 5 लग्जरी गाड़ियां हैं और कुल मिलाकर इनकी कीमत बैठती है 7.5 करोड़ रुपये. इनमें Rolls Royce, Benz और BMW शामिल हैं.
बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 5/7
करण जौहर सालाना 23 करोड़ का इनकम टैक्स देते हैं. finapp.co की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण की पर्सनल इंवेस्टमेंट 480 करोड़ की बताई जाती है.
बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 6/7
करण जौहर के पास नवी मुंबई में जो बंगला है, उसकी मौजूदा कीमत 13 करोड़ है. इसे करण ने 2012 में खरीदा था.
बाहुबली-2 से करण जौहर को होगी 25 करोड़ की कमाई, जानें उनकी प्रॉपर्टी
  • 7/7
करण के पास मुंबई की कार्टर रोड पर 8000 स्क्वेयर फीट का एक डुपलेक्स है जिसकी कीमत 32 करोड़ आंकी जाती है. वहीं खार में करण का जो ऑफिस है उसकी कीमत 10 करोड़ है.
Advertisement
Advertisement